श्रीनगर: एक बार फिर श्रीनगर स्थित रोडवेज बस डिपो को पीपीपी मोड पर देने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जिससे लोगों में आक्रोश है. आज गुस्साए प्रगति सील जन मंच के कार्यकताओं ने इस मामले पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने इसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना दिया. इस धरने को कांग्रेस सहित विभिन्न दलों का भी समर्थन भी मिला.
आज श्रीनगर में रोडवेज बस डिपो को पीपीपी मोड पर देने का जमकर विरोध हुआ. गुस्साए लोगों ने डिपो कार्यालय के बाहर अपना विरोध जताते हुए एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस, यूकेडी ,आम आदमी पार्टी सहित कई सामाजिक संगठनो ने इस एक दिवसीय धरने को अपना समर्थन दिया. इस दौरान श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार संस्थानों को प्राइवेट हाथों में बेचने पर लगी हुई है.
पढ़ें- बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा अब केंद्र की देखा-देखी राज्य सरकार भी कर रही है. जिसके चलते हुए श्रीनगर बस डिपो को प्राइवेट हाथों में बेचने का कार्य किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर ऐसा हुआ तो एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें-शाहखर्च स्वास्थ्य विभाग: कोरोना काल में खरीद डालीं पौने तीन करोड़ की 36 लग्जरी कार
प्रगतिशील जनमंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि ये सरकार श्रीनगर बस डिपो को बर्बाद करना चाह रही है. पीपीपी मोड में देने से पहले डिपो को स्थानांतरित करने की बात उठी, अब इसकी शिफ्टिंग के बजाय इसे प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है. जिसका विरोध जनता सड़कों पर उतरकर करेगी.