ETV Bharat / state

पौड़ी में ओवर रेट बिक रही शराब, जिलाधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान

पौडी में अंग्रेजी शराब की दुकानों में ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. जिसके चलते जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से जांच कराने की बात कही है.

पौडी में मनमाने रेट पर बेची जा रही अंग्रेजी शराब.
author img

By

Published : May 10, 2019, 5:21 PM IST

पौडी: इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग जिले की सभी शराब की दुकानों का आवंटन नहीं करा पाया है. जिसके चलते अंग्रेजी शराब की दुकानों में ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. वहीं, संबंधित विभाग से शिकायत करने पर विभाग ने इन दुकानों के चालन काटे थे. लेकिन बावजूद इसके अब भी इन दुकानों पर ग्राहकों को मनमाने रेट पर शराब बेची जा रही है. ऐसे में अब जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से जांच कराने की बात कही है.

.

बता दें कि इस साल जिला पौड़ी में कुल 40 शराब की दुकानों का आवंटन होना था. जिसमें से केवल 28 दुकानें ही आवंटित हो पाई और शेष 12 दुकानों का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है. वहीं, पौड़ी शहर में शराब की एक मात्र दुकान ही संचालित हो रही है. जिसके चलते दुकानकार द्वारा ग्राहकों को मनमाने दामों में शराब बेची जा रही है.

स्थानीय निवासी निखिल ने बताया कि शराब के व्यापारियों और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते ग्राहकों से शराब के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. विभाग को शिकायत करने के बाद भी विभाग मात्र खानापूर्ति ही कर रहा है.

लोगों द्वारा आबकारी विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी आबकारी विभाग संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा. ऐसे में अब जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लिया है. वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शराब की दुकानों से अधिक पैसा लेने की जो शिकायत प्राप्त हो रही है इसकी जांच होगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, इस मामले में आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठानी का कहना है कि जिन दुकानों में ओवर रेट शराब बेचने की शिकायत मिल रही है. उन दुकानों पर छापेमारी कर उनका चालान किया जा रहा है.

पौडी: इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग जिले की सभी शराब की दुकानों का आवंटन नहीं करा पाया है. जिसके चलते अंग्रेजी शराब की दुकानों में ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. वहीं, संबंधित विभाग से शिकायत करने पर विभाग ने इन दुकानों के चालन काटे थे. लेकिन बावजूद इसके अब भी इन दुकानों पर ग्राहकों को मनमाने रेट पर शराब बेची जा रही है. ऐसे में अब जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से जांच कराने की बात कही है.

.

बता दें कि इस साल जिला पौड़ी में कुल 40 शराब की दुकानों का आवंटन होना था. जिसमें से केवल 28 दुकानें ही आवंटित हो पाई और शेष 12 दुकानों का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है. वहीं, पौड़ी शहर में शराब की एक मात्र दुकान ही संचालित हो रही है. जिसके चलते दुकानकार द्वारा ग्राहकों को मनमाने दामों में शराब बेची जा रही है.

स्थानीय निवासी निखिल ने बताया कि शराब के व्यापारियों और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते ग्राहकों से शराब के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. विभाग को शिकायत करने के बाद भी विभाग मात्र खानापूर्ति ही कर रहा है.

लोगों द्वारा आबकारी विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी आबकारी विभाग संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा. ऐसे में अब जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लिया है. वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शराब की दुकानों से अधिक पैसा लेने की जो शिकायत प्राप्त हो रही है इसकी जांच होगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, इस मामले में आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठानी का कहना है कि जिन दुकानों में ओवर रेट शराब बेचने की शिकायत मिल रही है. उन दुकानों पर छापेमारी कर उनका चालान किया जा रहा है.

Intro:बीते वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में आपकारी विभाग की ओर से जनपद में पूरी दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया है जिससे कि अंग्रेजी शराब की दुकानों की ओर से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं वहीं जब विभाग को इसकी शिकायत की गई तो विभाग की ओर से खानापूर्ति के लिए चालन कर दे गए लेकिन उसके बाद भी रोजाना ही जनता से अधिक पैसा वसूला जा रहा है। पौड़ी में रोजाना अंग्रेजी शराब की दुकान से कीमत से अधिक पैसा वसूलने की शिकायत  मिल रही है इन शिकायतों के  बाद अब जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से इसकी जांच करवाने की बात कही है।


Body:पौड़ी में लगातार अंग्रेजी शराब दुकान से मनमाने दाम लेने के बाद स्थानीय लोगो ने इसका विरोध शुरू कर दिया है पहले इसकी शिकायत आबकारी विभाग  को की गई थी लेकिन विभाग की ओर से सामान्य चालन कर मात्र खानापूर्ति  ही की गई।  जिसके  बाद शिकायत जिलाधिकारी पौड़ी को भी कर दी गई है वहीं स्थानीय निखिल ने बताया कि शराब के व्यापारियों और आबकारी विभाग की मिलीभगत से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं विभाग को शिकायत करने के बाद भी विभाग मात्र खानापूर्ति ही कर रहा है इसका खामियाजा आम जनता को अधिक पैसा देकर भुगतना पड़ रहा है। वहीं आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठानी  ने बताया कि जिन दुकानों से अधिक दाम वसूलने की शिकायत मिल रही है वहां पर छापेमारी कर उनका चालान किया जा रहा।

बाईट-निखिल रौथाण (जनता)

बाईट-प्रमोद मैठाणी(आबकारी निरीक्षक)


Conclusion:जनपद पौड़ी में कुल 40 दुकानों का इस वर्ष आवंटन किया जाना था जिसमें की अभी तक 28 दुकाने चल रही है और 12 दुकानें बन्द चल रही हैं वहीं पौड़ी शहर के लिए दो दुकाने स्वीकृत हुई थी जिसमें मात्र एक ही दुकान खुल पाई है एक ही दुकान होने के चलते दुकान से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं वहीं आबकारी विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी आबकारी विभाग की ओर से कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे कि दुकान मालिकों के हौसले ओर बुलंद होते जा रहे है। इसकी शिकायत अब जिलाधिकारी पौड़ी को की गई है वही ज़िलाधिकारी पौड़ी धीराज  ने बताया कि शराब की दुकानों से अधिक पैसा लेने की जो शिकायत प्राप्त हो रही है इसकी जांच हो उपजिलाधिकारी स्तर से करवाएंगे जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बाईट- धीराज सिंह (ज़िलाधिकारी पौड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.