पौडी: इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग जिले की सभी शराब की दुकानों का आवंटन नहीं करा पाया है. जिसके चलते अंग्रेजी शराब की दुकानों में ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. वहीं, संबंधित विभाग से शिकायत करने पर विभाग ने इन दुकानों के चालन काटे थे. लेकिन बावजूद इसके अब भी इन दुकानों पर ग्राहकों को मनमाने रेट पर शराब बेची जा रही है. ऐसे में अब जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से जांच कराने की बात कही है.
बता दें कि इस साल जिला पौड़ी में कुल 40 शराब की दुकानों का आवंटन होना था. जिसमें से केवल 28 दुकानें ही आवंटित हो पाई और शेष 12 दुकानों का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है. वहीं, पौड़ी शहर में शराब की एक मात्र दुकान ही संचालित हो रही है. जिसके चलते दुकानकार द्वारा ग्राहकों को मनमाने दामों में शराब बेची जा रही है.
स्थानीय निवासी निखिल ने बताया कि शराब के व्यापारियों और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते ग्राहकों से शराब के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं. विभाग को शिकायत करने के बाद भी विभाग मात्र खानापूर्ति ही कर रहा है.
लोगों द्वारा आबकारी विभाग से बार-बार शिकायत करने के बाद भी आबकारी विभाग संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा. ऐसे में अब जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लिया है. वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शराब की दुकानों से अधिक पैसा लेने की जो शिकायत प्राप्त हो रही है इसकी जांच होगी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, इस मामले में आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठानी का कहना है कि जिन दुकानों में ओवर रेट शराब बेचने की शिकायत मिल रही है. उन दुकानों पर छापेमारी कर उनका चालान किया जा रहा है.