श्रीनगरः कर्णप्रयाग जा रहा आबकारी विभाग की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक दुगड्डा के पास बेकाबू होकर पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर सहित हेल्पर सभी लोग सुरक्षित हैं. ट्रक में 400 पेटी शराब रखी हुई थी.
आज सुबह टिहरी-श्रीनगर मार्ग पर आबकारी विभाग का अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. ट्रक में 400 पेटी शराब रखी थी. ट्रक को कर्णप्रयाग ले जाया जा रहा था. दुर्घटना में ट्रक चालक को हल्की चोंटे आई हैं. बताया जा रहा है कि वाहन में 12 लाख से अधिक की शराब रखी थी.
पढ़ेंः अज्ञात हमलावर ने महिला पर किया जानलेवा हमला, घायल
वहीं आबकारी इंस्पेक्टर दर्शन सिंह चौहान ने कहा कि वे मौके पर जा रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जाएगी. सभी कागजातों को गहनता से जांचा जाएगा.