श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव में आदमखोर गुलदार ने एक महिला अपना निवाला बनाया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव बरामद कर लिया है और गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे लगा दिये हैं. बता दें, इससे पहले भी गुलदार एक व्यक्ति पर हमला कर चुका है.
घटना मलेथा पेट्रोल पंप के बगल की है. बताया जा रहा है महिला देर रात शौच के लिए गई थी, तभी पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने दुर्गा देवी नाम की महिला पर हमला कर दिया. गुलदार महिला को घसीटते हुए झाड़ियों तक ले गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
पढ़ें- हल्द्वानी: 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील
रेंजर अखिलेश भट्ट का कहना है कि गुलदार की अनुमानित उम्र करीब 6 साल लगाई जा रही है. वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरे लगा दिए हैं. गुलदार को मारने के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार किया जा रहा है.