श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक के लुसयाल गांव में आवसीय बस्ती में गुलदार घुस गया. जिससे पूरे गांव मे खौफ का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार का रेस्क्यू करने में जुटी है.
इन दिनों जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्रो में घुसने को घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में आज एक गुलदार कीर्तिनगर ब्लॉक के लुसयाल गांव में के मकान में घुस गया. जिससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें- पंजाब : जहरीली शराब से अब तक 45 लोगों की मौत, आठ गिरफ्तार
वहीं, कीर्तिनगर वन विभाग के रेंजर अखिलेश भट्ट ने बताया कि घटना लुसयाल गांव की है. जहां पर वन विभाग की टीम के साथ वे खुद मौजूद है. जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.