पौड़ीः जिले में गुरुवार को च्वींचा गांव में गुलदार के शावक के दिखने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शावक को देख ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि मादा गुलदार भी साथ होगी और शावक की सुरक्षा में किसी पर भी प्रहार कर सकती है. वहीं शावक को देखने बढ़ती ग्रामीणों की भीड़ से शावक डर गया और भागता रहा.
ग्रामीणों ने शावक की जानकारी वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने शावक को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन बहुत देर तक वो किसी के हाथ नहीं लगा.
वहीं कड़ी मशक्कत के बाद शावक का रेस्क्यू कर उसे पकड़ कर पिंजरे में बंद कर लिया गया है. गुलदार का शावक करीब 5 से 6 महीने का बताया जा रहा है.