ETV Bharat / state

यहां जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी महिला, हमले में हुई घायल - चारापत्ती लेने गई महिला पर गुलदार का हमला

पौड़ी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव में भी गुलदार ने एक महिला हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला ने अपनी जान बचाने के लिए गुलदार पर दरांती से वार भी किया.

Leopard attacked Woman
गुलदार से भिड़ी महिला
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 8:01 PM IST

गुलदार के हमले में महिला घायल.

पौड़ीः एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला चारापत्ती लेने पास के ही खेतों गई थी. गनीमत रही कि समय पर अन्य महिलाओं ने शोर मचा दिया. जिससे गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. जिससे उसकी जान बच पाई. वहीं, ग्रामीणों ने घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव निवासी पुष्पा देवी (उम्र 46 वर्ष) पत्नी राकेश रतूड़ी अन्य महिलाओं के साथ पास ही खेतों में चारापत्ती लेने गई थी. तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. जिससे महिला के हाथ और आंख के ऊपर गंभीर चोटें आई हैं. इसी बीच महिला ने भी गुलदार पर दरांती से हमला किया. साथ ही अन्य महिलाओं के भी शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ. जिससे महिला की जान बच गई.

हालांकि, इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल पौड़ी (District Hospital Pauri) रेफर कर दिया. उधर, गुलदार के हमले (Leopard attacked Woman in Panthar Village) के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

गौर हो कि बीते साल भी यहां गुलदार ने एक महिला पर हमला किया था. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अभी भी 4 गुलदारों की चहलकदमी देखी जा रही है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. गुलदार के खौफ से स्कूली बच्चों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है. उनका कहना है कि वन विभाग को बार-बार सूचित करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पूर्व में वन विभाग ने यहां पिंजरा लगाया था, लेकिन गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में भालू के हमले में महिला घायल, दहशत में ग्रामीण

गुलदार के हमले में महिला घायल.

पौड़ीः एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला चारापत्ती लेने पास के ही खेतों गई थी. गनीमत रही कि समय पर अन्य महिलाओं ने शोर मचा दिया. जिससे गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. जिससे उसकी जान बच पाई. वहीं, ग्रामीणों ने घायल महिला को सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के पांथर गांव निवासी पुष्पा देवी (उम्र 46 वर्ष) पत्नी राकेश रतूड़ी अन्य महिलाओं के साथ पास ही खेतों में चारापत्ती लेने गई थी. तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. जिससे महिला के हाथ और आंख के ऊपर गंभीर चोटें आई हैं. इसी बीच महिला ने भी गुलदार पर दरांती से हमला किया. साथ ही अन्य महिलाओं के भी शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ. जिससे महिला की जान बच गई.

हालांकि, इस हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल पौड़ी (District Hospital Pauri) रेफर कर दिया. उधर, गुलदार के हमले (Leopard attacked Woman in Panthar Village) के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

गौर हो कि बीते साल भी यहां गुलदार ने एक महिला पर हमला किया था. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अभी भी 4 गुलदारों की चहलकदमी देखी जा रही है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. गुलदार के खौफ से स्कूली बच्चों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है. उनका कहना है कि वन विभाग को बार-बार सूचित करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पूर्व में वन विभाग ने यहां पिंजरा लगाया था, लेकिन गुलदार पिंजरे में नहीं फंसा.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में भालू के हमले में महिला घायल, दहशत में ग्रामीण

Last Updated : Jan 2, 2023, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.