ETV Bharat / state

पौड़ी में गुलदार के साथ अब बंदरों का भी आतंक, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

पौड़ी में गुलदार की दहशत (Pauri Leopard Terror) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती शाम को भरी आवासीय कॉलोनी के बीच गुलदार आ धमका. जिससे मोहल्लावासियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मुख्यालय में अब गुलदार के साथ-साथ बंदरों ने भी आतंक मचा रखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:23 AM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में गुलदार की दहशत (Pauri Leopard Terror) थमने का नाम नहीं ले रही है. वन विभाग की ओर शहर के दो मोहल्लों में दो पिंजरे लगाये गये हैं. वहीं शनिवार शाम शहर के अस्पताल मोहल्ले में गुलदार आ धमका. जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई.

शहर के अस्पताल मोहल्ले में भरी आवासीय कॉलोनी के बीच गुलदार आ धमका. जिससे मोहल्लावासियों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों के हो-हल्ला करने पर वह भाग गया. गनीमत रही कि गुलदार ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. इस दौरान लोगों ने वन विभाग को गुलदार होने की सूचना दी. जिस पर वन विभाग (Pauri Forest Department) की टीम मौके पर पहुंची और रात्रि गश्त जारी रखी. वहीं मुख्यालय में अब गुलदार के साथ-साथ बंदरों ने भी आतंक (Leopard and monkey terror) मचा रखा है.
पढ़ें-हाथियों की रिहायशी इलाके में चहलकदमी से लोग खौफजदा, देखें वीडियो

उत्पाती बंदर घरों में घुसकर (Pauri Bandar Terror) खाने-पीने की वस्तुओं को चुरा रहे हैं. साथ ही राहगीर बच्चों और महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं. वहीं पौड़ी रेंज नागदेव के रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि पौड़ी में गुलदार के साथ-साथ बंदर भी काफी परेशानी का सबब बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि गुलदारों को पकड़ने के लिए शहर के वार्ड नं-11 प्रेमनगर व वार्ड नं-3 च्वींचा गांव में एक-एक पिंजरा लगाया गया है. इसके अलावा लोगों की शिकायत पर शहर के वार्ड नं-10 अपर चोपड़ा मोहल्ले में बंदरों को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया है. उन्होंने बताया कि बंदरों को पकड़कर उनका बंध्याकरण किया जाएगा.

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में गुलदार की दहशत (Pauri Leopard Terror) थमने का नाम नहीं ले रही है. वन विभाग की ओर शहर के दो मोहल्लों में दो पिंजरे लगाये गये हैं. वहीं शनिवार शाम शहर के अस्पताल मोहल्ले में गुलदार आ धमका. जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई.

शहर के अस्पताल मोहल्ले में भरी आवासीय कॉलोनी के बीच गुलदार आ धमका. जिससे मोहल्लावासियों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों के हो-हल्ला करने पर वह भाग गया. गनीमत रही कि गुलदार ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. इस दौरान लोगों ने वन विभाग को गुलदार होने की सूचना दी. जिस पर वन विभाग (Pauri Forest Department) की टीम मौके पर पहुंची और रात्रि गश्त जारी रखी. वहीं मुख्यालय में अब गुलदार के साथ-साथ बंदरों ने भी आतंक (Leopard and monkey terror) मचा रखा है.
पढ़ें-हाथियों की रिहायशी इलाके में चहलकदमी से लोग खौफजदा, देखें वीडियो

उत्पाती बंदर घरों में घुसकर (Pauri Bandar Terror) खाने-पीने की वस्तुओं को चुरा रहे हैं. साथ ही राहगीर बच्चों और महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं. वहीं पौड़ी रेंज नागदेव के रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि पौड़ी में गुलदार के साथ-साथ बंदर भी काफी परेशानी का सबब बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि गुलदारों को पकड़ने के लिए शहर के वार्ड नं-11 प्रेमनगर व वार्ड नं-3 च्वींचा गांव में एक-एक पिंजरा लगाया गया है. इसके अलावा लोगों की शिकायत पर शहर के वार्ड नं-10 अपर चोपड़ा मोहल्ले में बंदरों को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया है. उन्होंने बताया कि बंदरों को पकड़कर उनका बंध्याकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.