पौड़ी : जिले में लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक की घटना के बाद वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही गुलदारों को पकड़ने के लिए फोर्स की व्यवस्था की जा रही है. वहीं वन विभाग की ओर से लगाए गए एक पिंजरे में बुधवार देर रात एक गुलदार कैद हो गया.
बता दें कि बीते रोज पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक में एक गुलदार ने 4 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया था. बालक को बचाने के लिए उसकी बहन ने सुरक्षा कवच बन कर उसकी जान बचाई थी, लेकिन इस घटना में 11 वर्षीय बालिका काफी घायल हो गई थी. इसके बाद अन्य स्थानों पर भी गुलदार के देखे जाने और खतरे की सूचनाएं मिल रहीं थीं. जिसके बाद से वन विभाग सतर्क हो गया था.
यह भी पढ़ें-गजब! 2,719 पेज का बना है इस शख्स का बायोडाटा, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
वहीं, डीएफओ पौड़ी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जनपद में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोखड़ा रेंज में लंबे समय से गुलजार के देखे जाने और क्षेत्र में दहशत की सूचना मिल रही थी. इसके बाद विभाग की ओर से पिंजरे के साथ टीम को भेजा गया था और गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अब गुलदार को आबादी से दूर छोड़ा जाएगा.