श्रीनगर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है. राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर से कोरोना से जंग के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. लेकिन इसमें कहीं न कहीं संसाधनों का टोटा भी नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त चिकित्सालय में भी देखने को मिला. यहां एक बेड में तीन-तीन मरीजों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि श्रीनगर के बेस अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रिज़र्व किया गया है. जिसके चलते अस्पताल में मात्र आकस्मिक मरीजों को ही देखा जा रहा है. इस कारण सारे क्षेत्र के मरीजों का दबाव श्रीनगर के संयुक्त अस्पताल पर आ गया है. अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लग जाती है. साथ ही अस्पताल में गायनी वॉर्ड में बेड्स की कमी देखने को मिल रही है. अस्पताल में एक ही बेड में तीन-तीन मरीजों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें: दिल्ली-गुड़गांव बस स्टैंड पर उत्तराखंड रोडवेज बस से उतारे गये युवा, ये है VIRAL VIDEO का सच
संयुक्त अस्पताल के डॉ. एसएस चौहान का कहना है कि इन दिनों अस्पताल में गायनी वॉर्ड में निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण सारा भार संयुक्त अस्पताल पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने पर व्यवस्था सुधर जाएगी.