कोटद्वार: नगर निगम के व्यापारियों ने व्यावसायिक कर के विरोध में कोटद्वार नगर निगम के आयुक्त का घेराव किया. जिसमें व्यापारियों ने व्यवसायिक कर वापस लेने की मांग की है. व्यापारियों ने कहा अगर नगर निगम व्यावसायिक शुल्क तत्काल वापिस नहीं लेता है तो सोमवार को कोटद्वार नगर निगम में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
कोटद्वार नगर निगम के सभी व्यापारियों ने कोटद्वार नगर निगम कार्यालय पहुंच कर नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर नगर निगम में लग रहे कर को तत्काल प्रभाव से वापस लेंगे की मांग की. नगर के व्यापारियों ने कहा नगर निगम ने बिना जानकारी के भारी भरकम व्यावसायिक शुल्क लगाया जा रहा जो अनुचित है.
पढे़ं- पहाड़ की पीड़ा: मार्ग खराब होने से बीमार महिला को डोली से पहुंचाया अस्पताल
कोटद्वार नगर निगम बने चार वर्ष हो गये हैं, सरकार ने तब निगम पर कोई भी शुल्क नहीं लगने की बात कही थी, लेकिन चार वर्ष में ही नगर निगम कोटद्वार व्यावसायिक शुल्क निर्धारित कर लेना भी शुरू कर दिया गया है, जबकि नगर निगम कोटद्वार ने व्यावसायिक कर के साथ भवन और भूमि कर भी लेने को बाध्य कर रहा है, जो कि अनुचित है. व्यापारियों का कहना है कि सरकार व्यापारियों पर अन्य कई कर भी लगा रही हैं.
पढे़ं- आज शाम ऐसे करें शिव पार्वती की पूजा, कुमाऊं में कल मनाया जाएगा लोकपर्व हरेला
कोटद्वार व्यापार संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया नगर निगम व्यावसायिक शुल्क तत्काल वापिस नहीं लेता है तो सोमवार को कोटद्वार नगर निगम में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. नगर निगम के व्यापारिक शुल्क के विरोध में आवश्यक सेवा के सभी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, अगर नगर निगम कोटद्वार व्यापारिक शुल्क वापस नहीं लेता तो आगामी दिनों में कोटद्वार समूचे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मामले में नगर आयुक्त किशन नेगी ने बताया नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों द्वारा प्रस्तावित के बाद ही कोटद्वार नगर निगम हाउस टैक्स, व्यावसायिक टैक्स और भवन टैक्स लगाया जा रहा है.