श्रीनगर: पौड़ी जिलावासियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही श्रीनगर कोटद्वार नेशनल हाईवे (Kotdwar Srinagar highway) भी डबल लेन का होने जा रहा है. श्रीनगर-नजीबाबाद नेशनल हाईवे (Srinagar Najibabad National Highway) को भी सरकार भारत माला सड़क योजना (ऑल वेदर रोड all weather road) में जोड़ रही है. इसके लिए केंद्र से बजट भी अवमुक्त कर दिया गया है और डीपीआर को भी मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही इस रोड के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इसके साथ ही जिले के लिए एक और अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग खंड एनएच को मलेथा-टिहरी नेशनल हाईवे की डीपीआर बनाने के लिए कहा है, जिसको लेकर एनएच ने कंसलटेंसी कंपनी को इस हाईवे की डीपीआर बनाने को दे दी है. जल्द ही इस सड़क पर भी डबल लेन का काम शुरू कर दिया जायेगा. लोक निर्माण विभाग को सड़क परिवहन मंत्रालय ने श्रीनगर से पेड्यूल तक सड़क को डबल लेन बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अंतर्गत डीपीआर को मंजूरी दे दी गयी है. सड़क को बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है. अब इस सड़क को चौड़ा करने के अनुबंध किया जा रहा है. जल्द इस सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी पर्यटन आवास का योगी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है खास
इसके साथ-साथ मलेथा से लेकर बाटाघाट तक भी रोड को डबल लेन किया जाना है. इसके लिए भी केंद्र सरकार ने डीपीआर मांगी है. लोक निर्माण विभाग ने एक कंपनी से इसकी डीपीआर बनाने के लिए अनुबंध किया है. इन दोनों सड़कों के बन जाने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों का समय पहले से ज्यादा बचेगा. इसके साथ ही एनएच 58 पर वाहनों को दवाब भी कम होगा. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि श्रीनगर से पेड्यूल तक सड़क चौड़ीकरण करने के लिए अनुबंध होते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. साथ ही मलेथा से लेकर बाटाघाट तक केंद्र सरकार ने डीपीआर मांगी है. डीपीआर के लिए अनुबंध कर दिया गया है. वित्तीय स्वीकृतियों के बाद जल्द इस सड़क पर भी कार्य शुरू किया जाएगा.