ETV Bharat / state

डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, गुड लाइफस्टाइल के लिए अपनाया अपराध का रास्ता

25 दिसम्बर को बंदूक की नोक हुई डकैती के मास्टरमाइंड को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी. इसलिए उसने डकैती की योजना बनाई.

mastermind-arrest
डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:48 PM IST

कोटद्वारः देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में बीते 25 दिसम्बर को बंदूक की नोक हुई डकैती के मास्टरमाइंड को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी. इसलिए उसने डकैती की योजना बनाई.

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली के देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में बीते 25 दिसम्बर को डकैती हुई थी. इस मामले में पुलिस टीम ने 3 जनवरी को मामले का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में डकैती का मास्टरमाइंड फरार चल रहा था. जिसे आज पुलिस टीम ने यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान प्रवीण प्रजापति के रुप में हुई है. आरोपी के पास से पुलिस को 20 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है.

पढ़ेंः बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 44 करोड़ में बनेगी रेलवे लाइन, बोर्ड को भेजी गई DPR

कोतवाल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर नौ मुकदमें पहले से दर्ज हैं. कोर्ट में पेशी के बाद लग रहे खर्चों से निपटने के लिए उसने अपने पैतृक गांव का मकान भी बेच दिया था. इस कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी. इसलिए उसने कुछ लोगों के साथ डकैती की योजना बनाई. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

कोटद्वारः देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में बीते 25 दिसम्बर को बंदूक की नोक हुई डकैती के मास्टरमाइंड को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी. इसलिए उसने डकैती की योजना बनाई.

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली के देवी रोड स्थित एक कॉलोनी में बीते 25 दिसम्बर को डकैती हुई थी. इस मामले में पुलिस टीम ने 3 जनवरी को मामले का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में डकैती का मास्टरमाइंड फरार चल रहा था. जिसे आज पुलिस टीम ने यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान प्रवीण प्रजापति के रुप में हुई है. आरोपी के पास से पुलिस को 20 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है.

पढ़ेंः बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए 44 करोड़ में बनेगी रेलवे लाइन, बोर्ड को भेजी गई DPR

कोतवाल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर नौ मुकदमें पहले से दर्ज हैं. कोर्ट में पेशी के बाद लग रहे खर्चों से निपटने के लिए उसने अपने पैतृक गांव का मकान भी बेच दिया था. इस कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी. इसलिए उसने कुछ लोगों के साथ डकैती की योजना बनाई. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.