ETV Bharat / state

कोटद्वार पुलिस ने अवैध भंडारण सहित दो डंपर लोडर किया सीज - Sub-District Magistrate Kotdwar Yogesh Mehra

मानपुर कलालघाटी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो डंपर लोडर सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को मिल रही शिकायत के बाद देर रात यह कार्रवाई की गई थी.

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 4:00 PM IST

कोटद्वार: तहसील के मानपुर कलालघाटी में मेडिकल कॉलेज की भूमि के समीप हो रहे अवैध खनन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. उप-जिलाधिकारी योगेश मेहरा के नेतृत्व में देर रात हुए इस कार्रवाई में तहसीलदार विकास अवस्थी ने अवैध भंडारण सहित दो डंपर और एक लोडर को सीज कर लिया है. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध खनन कार्यों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: कोटद्वार में अवैध शराब का चल रहा गोरखधंधा

उप-जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि लंबे समय से मानपुर कलालघाटी में पूर्व में बंद किए भंडारण में अवैध रूप से फिर से काम शुरू होने की शिकायत मिली थी, जिस पर देर रात को छापेमारी कर अवैध भंडारण से आरबीएम से भरे हुए दो डंपर और एक लोडर को कब्जे में ले लिया. लोडर और आरबीएम से भरे हुये डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं अवैध आरबीएम भंडारण की नाप तोल कर जुर्माने की संस्तुति के लिये रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई.

कोटद्वार: तहसील के मानपुर कलालघाटी में मेडिकल कॉलेज की भूमि के समीप हो रहे अवैध खनन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. उप-जिलाधिकारी योगेश मेहरा के नेतृत्व में देर रात हुए इस कार्रवाई में तहसीलदार विकास अवस्थी ने अवैध भंडारण सहित दो डंपर और एक लोडर को सीज कर लिया है. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध खनन कार्यों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: कोटद्वार में अवैध शराब का चल रहा गोरखधंधा

उप-जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि लंबे समय से मानपुर कलालघाटी में पूर्व में बंद किए भंडारण में अवैध रूप से फिर से काम शुरू होने की शिकायत मिली थी, जिस पर देर रात को छापेमारी कर अवैध भंडारण से आरबीएम से भरे हुए दो डंपर और एक लोडर को कब्जे में ले लिया. लोडर और आरबीएम से भरे हुये डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं अवैध आरबीएम भंडारण की नाप तोल कर जुर्माने की संस्तुति के लिये रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.