कोटद्वार: धनतेरस पर बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली रही है. त्योहार को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है. शहर में चारों तरफ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. शहर के कोने-कोने पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. जेबकतरों और लुटेरों पर अंकुश लगाने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर रहे हैं. पुलिस की कोशिश है कि धनतेरस और दीवाली का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाया जा सके.
कोटद्वार सीओ अनिल कुमार जोशी का कहना है कि धनतेरस का त्योहार देखते हुए सिद्धबली चेक पोस्ट से ही ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. छोटे वाहनों को मस्जिद तिराहे से ही डायवर्ट किया जा रहा है. बाजार के अंदर सिर्फ दोपहिया वाहनों को ही चलने की अनुमति है. शाम 4 बजे के बाद बाजार के अंदर दोपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. बाजार के अंदर सिर्फ खरीदारी करने लोग पैदल ही प्रवेश कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: इस धनतेरस पर होगी धनवर्षा, जानिए खरीदारी के शुभ-मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी
शहर के अंदर जाम लगाने वाले वाहनों के लिए क्रेन व पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. फायर टेंडर जगह-जगह पर मोर्चा संभाले हैं. पटाखों की दुकान शहर से बाहर लगाई गई हैं. शहर के अंदर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कहीं पर भी पटाखों की दुकान के लाइसेंस जारी नहीं किए गए हैं. बाजार के अंदर पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है.
जेबकतरों और लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक सब इंस्पेक्टर, 4 सिपाही और 2 महिला सिपाही सिविल ड्रेस में बाजार के अंदर गश्त कर रहे हैं, जो लगातार भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली फार्म, कौड़िया चेक पोस्ट व चिल्लरखाल चेक पोस्ट पर लगातार पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है.