ETV Bharat / state

Kotdwar Police: कार्ड बदलकर लोगों को लगाते थे चूना, 45 एटीएम कार्ड के साथ दो गिरफ्तार - ATM card theft case in Kotdwar

कोटद्वार पुलिस ने लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे उड़ाने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 45 एटीएम कार्ड, 26 हजार 500 रुपए और कार बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 5:22 PM IST

कोटद्वार: एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से रुपये उड़ाने वाले दो आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को दोनों आरोपी के पास से चोरी के 45 एटीएम कार्ड, ₹26,500 और एक कार बरामद हुआ है. पुलिस दोनों आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रकम निकालने की बात कबूली है. कोटद्वार पुलिस उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के थाना क्षेत्रों में आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकालने में जुट गई है.

आरोपी दीपक और संदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में अलग-अलग जगहों पर लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेता था. पुलिस ने दोनों शातिरों के पास से विभिन्न बैंकों के 45 एटीएम कार्ड, 26,500 रुपया और आर्टिगा कार HR 05L 4228 बरामद किया है.

कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों ने 15 फरवरी को दूसरे का एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से दो घंटे के बाद रकम निकाल ली. जिसके बाद पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंची. दोनों आरोपी ने उत्तराखंड और यूपी में लोगों का एटीएम कार्ड चोरी कर पैसे निकालने की बात स्वीकार कर ली है. दोनों अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rudrapur Crime News: पुलिस के हाथ आए दो मोबाइल लुटेरे, एक फरार

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोटद्वार मानपुर निवासी पीड़ित ने कोटद्वार कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि देवी रोड एसबीआई बैंक एटीएम में एक शख्स ने उसका कार्ड बदल कर खाते से 65,700 रुपये निकाल लिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी को थाना डोईवाला में भी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

जिसमें थाना डोईवाला के पास एसबीआई एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 41,400 रुपए निकाल लिए थे. जिसके बाद से ही पुलिस इन चोरों की धरपकड़ में लगी हुई थी. मामले में पुलिस ने आज कोटद्वार बालासौड़ तिराहा पर दो अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश और संदीप पुत्र नकेल सिंह, निवासी बहोतवाला थाना जींद सदर, जिला जींद हरियाणा दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

कोटद्वार: एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से रुपये उड़ाने वाले दो आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को दोनों आरोपी के पास से चोरी के 45 एटीएम कार्ड, ₹26,500 और एक कार बरामद हुआ है. पुलिस दोनों आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रकम निकालने की बात कबूली है. कोटद्वार पुलिस उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के थाना क्षेत्रों में आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकालने में जुट गई है.

आरोपी दीपक और संदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में अलग-अलग जगहों पर लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेता था. पुलिस ने दोनों शातिरों के पास से विभिन्न बैंकों के 45 एटीएम कार्ड, 26,500 रुपया और आर्टिगा कार HR 05L 4228 बरामद किया है.

कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों ने 15 फरवरी को दूसरे का एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से दो घंटे के बाद रकम निकाल ली. जिसके बाद पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंची. दोनों आरोपी ने उत्तराखंड और यूपी में लोगों का एटीएम कार्ड चोरी कर पैसे निकालने की बात स्वीकार कर ली है. दोनों अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rudrapur Crime News: पुलिस के हाथ आए दो मोबाइल लुटेरे, एक फरार

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोटद्वार मानपुर निवासी पीड़ित ने कोटद्वार कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि देवी रोड एसबीआई बैंक एटीएम में एक शख्स ने उसका कार्ड बदल कर खाते से 65,700 रुपये निकाल लिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी को थाना डोईवाला में भी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

जिसमें थाना डोईवाला के पास एसबीआई एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 41,400 रुपए निकाल लिए थे. जिसके बाद से ही पुलिस इन चोरों की धरपकड़ में लगी हुई थी. मामले में पुलिस ने आज कोटद्वार बालासौड़ तिराहा पर दो अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश और संदीप पुत्र नकेल सिंह, निवासी बहोतवाला थाना जींद सदर, जिला जींद हरियाणा दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.