कोटद्वार: 15 सितंबर को जिला सहकारी बैंक से दो बंदूक की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार एक युवक को नजीबाबाद के रास्ते से गिरफ्तार किया. जिसके पास से बैंक से चोरी की गई दो बंदूक बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.
बता दें कि 24 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई. जिसके आधार पर टीम ने नजीबाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को चेक किया. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार 31 वर्षीय विकुल राठी को चोरी की दो बंदूक के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों पर एस्मा लगाने से हाईकोर्ट नाराज, परिवहन सचिव को कोर्ट में पेश होने के आदेश
पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त ने एचडीएफसी बैंक बिजनौर से 20 लाख रुपए का लोन लिया था. जिसे वह चुकता नहीं कर पा रहा था और बैंक कर्मचारियों द्वारा लगातार अभियुक्त पर दबाव बनाया जा रहा था. इस बीच अभियुक्त ने यूट्यूब पर बैंक चोरी करने की एक वीडियो देखा और कोटद्वार आकर बैंकों की रेकी की. जिसके बाद उसने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन बैंक का स्टॉक रूम बंद था, जिस कारण अभियुक्त स्टॉक रूम के बाहर रखे दो बंदूकों को लेकर ही फरार हो गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवर ने कहा कि अभियुक्त जिला बिजनौर के शाहाबाद गांव का रहने वाला है. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.