कोटद्वार: खनन कारोबारियों द्वारा लैंसडौन वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई कोटद्वार रेंज के रेंजर की तहरीर के आधार पर की है.
बता दें, बीते 7 दिसम्बर की रात करीब 3 बजे कोटद्वार रेंज के रेंजर अवैध खनन कारोबारियों पर कार्रवाई करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को झंडा चौक के पास अवैध खनन में लिप्त पाया, जब रेंजर ने वहां पर मौजूद लोगों को रोकने की कोशिश की तो रेंजर और खनन कर रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई. रेंजर ने तहरीर में बताया कि उसके सहयोग के लिए थोड़ी ही देर में 10 से 15 लोग मौके पर पहुंच गए थे.
पढ़ें- फिर मुश्किल में पड़े विधायक चैंपियन, HC ने गिरफ्तारी पर रोक की याचिका को किया खारिज
इस संबंध में कोटद्वार क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि उन्होंने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीटीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही उन्होंने रेंजर को हिदायत भी दी है कि जब भी कार्रवाई के लिए निकलें तो अकेले न जाएं. स्थानीय पुलिस को भी साथ में लेकर जाएं.