ETV Bharat / state

घर में घुसकर युवती के साथ मारपीट करने वाला गिरफ्तार, देहरादून में होटल व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

assaulted with girl in Kotdwar पौड़ी जिले के कोटद्वार में जहां पुलिस ने युवती पर शादी का दबाव बनाने और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, तो वहीं देहरादून में होटल व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2023, 5:42 PM IST

श्रीनगर/देहरादून: पौड़ी जिले के कोटद्वार में युवती पर शादी का दबाव बनाने और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिय ने ये कार्रवाई की.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था. इसी बीच आरोपी एक दिन युवती के घर पहुंच गया और शादी का दबाव बनाते हुए उसके साथ मारपीट की. युवक की इन हरकतों से तंग आकर युवती के परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पंकज कुमार के खिलाफ 230/2023 धारा 307, 324, 354D, 452 और 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- नंद किशोर मर्डर केस में बेटा समेत 3 रिश्तेदार गिरफ्तार, जादू टोना और शराब की लत से थे परेशान

अवैश शराब के मामले में युवक गिरफ्तार: वहीं, दूसरी तरफ श्रीनगर में अवैध शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने विशाल थापा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को दो पेटी अवैध शराब की बरामद हुई है. श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि युवक रामलीला मैदान में अवैध शराब ले जा रहा था, तभी चेकिंग के दौरान वो पकड़ा गया है.

Delhi
अवैश शराब के मामले में युवक गिरफ्तार

होटल कारोबारी की मौत: वहीं, देहरादून में होटल कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला रायपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड का है. बताया जा रहा है कि रवि रावत और उसके पार्टनर अनुराग रावत व राहुल ने आरिफ खान से होटल पर लीज पर लिया था, लेकिन होटल में लगातार घाटा हो रहा था. ऐसे में आर्थिक तंगी के चलते रवि रावत ने आत्महत्या कर ली. उसका शव होटल के कमरे में ही मिला है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

श्रीनगर/देहरादून: पौड़ी जिले के कोटद्वार में युवती पर शादी का दबाव बनाने और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिय ने ये कार्रवाई की.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था. इसी बीच आरोपी एक दिन युवती के घर पहुंच गया और शादी का दबाव बनाते हुए उसके साथ मारपीट की. युवक की इन हरकतों से तंग आकर युवती के परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पंकज कुमार के खिलाफ 230/2023 धारा 307, 324, 354D, 452 और 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को कोटद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- नंद किशोर मर्डर केस में बेटा समेत 3 रिश्तेदार गिरफ्तार, जादू टोना और शराब की लत से थे परेशान

अवैश शराब के मामले में युवक गिरफ्तार: वहीं, दूसरी तरफ श्रीनगर में अवैध शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने विशाल थापा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को दो पेटी अवैध शराब की बरामद हुई है. श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि युवक रामलीला मैदान में अवैध शराब ले जा रहा था, तभी चेकिंग के दौरान वो पकड़ा गया है.

Delhi
अवैश शराब के मामले में युवक गिरफ्तार

होटल कारोबारी की मौत: वहीं, देहरादून में होटल कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला रायपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड का है. बताया जा रहा है कि रवि रावत और उसके पार्टनर अनुराग रावत व राहुल ने आरिफ खान से होटल पर लीज पर लिया था, लेकिन होटल में लगातार घाटा हो रहा था. ऐसे में आर्थिक तंगी के चलते रवि रावत ने आत्महत्या कर ली. उसका शव होटल के कमरे में ही मिला है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.