कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज स्थित नक्षत्र वाटिका के दिन अब जल्दी ही बदलेंगे. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नक्षत्र वाटिका का भ्रमण कर शीघ्र ही इसके जीर्णोद्धार का निर्देश दिया. गौरतलब है कि नक्षत्र वाटिका में इन दिनों कटीली झाड़ियां उगी हुई हैं और यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने कोटद्वार के तीनों धरोहर का भ्रमण किया है. तीनों धरोहर पर लाखों रुपए की धनराशि खर्च हुई है. हर्बल गार्डन, बंबू बोर्ड कारखाना और नक्षत्र वाटिका तीनों बहुत ही महत्वकांक्षी योजनाएं थी, लेकिन लापरवाही के कारण यह योजना आज गुमनामी की मार झेल रही हैं.
ये भी पढ़े: देहरादून: हाउस टैक्स में 20 फीसदी की छूट लेने के लिए लगी उपभोक्ताओं की भीड़, 15 जनवरी तक मिलेगा फायदा
हरक सिंह रावत ने आगे कहा कि नक्षत्र वाटिका को संवारने का काम कल से शुरू करवा रहे हैं. नक्षत्र वाटिका में एक प्लेटफार्म बनाया जाएगा. जहां बारिश या धूप में उसके नीचे बैठ कर लोग योगा कर सकते हैं. साथ ही लोग यहां इवनिंग वॉक और मॉर्निंग वॉक भी कर सकेंगे. वन विभाग की ओर से नक्षत्र वाटिका में सौर ऊर्जा लाइटें लगाई जा रही हैं. अगले तीन चार महीनों में नक्षत्र वटिका का काम पूरा हो जाएगा और नक्षत्र वाटिका कोटद्वार वासियों के सामने एक नए रूप में संवरकर सामने आएगी.