कोटद्वार: नगर निगम कोटद्वार ने नगर वासियों को कूड़े की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक योजना तैयार की है. योजना के तहत नगर निगम एक माह के लिए ट्रोमल मशीन का ट्रायल करने की योजना बनाई है. जनवरी माह में इसका ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है. यह मशीन एक घंटे में 15 टन कूड़े की छटाई करेगी. मशीन के लिए वन मंत्री डॉक्टर सिंह रावत ने ₹50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. जल्द ही धनराशि नगर निगम को मिल जाएगी. ट्रायल सफल होने पर मशीन की खरीद की जाएगी.
कोटद्वार नगर निगम में लंबे समय से ट्रंचिंग ग्राउंड की समस्या बनी हुई है. पूर्व में नगरपालिका के समय से चल रहा ट्रंचिंग ग्राउंड कूड़े ढेर से पहाड़ नुमा बन चुका है, जिससे कि आस-पड़ोस स्थिति नगर वासियों को कूड़े की सड़न से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार एनजीटी की फटकार के बाद नगर निगम ने बीते साल अक्टूबर माह में 6 लाख रुपए की लागत से बायोरेमेडिएशन मशीन लगाई थी, जिसने अभी तक 80 टन कूड़े की छटाई हुई है.
यह मशीन दो शिफ्ट में चलाई जा रही है. यह मशीन प्रति घंटा 5 टन कूड़े की छटाई करती है, लेकिन नगर निगम को अधिक क्षमता की मशीन की जरूरत है. अब नगर निगम ने ट्रंचिंग ग्राउंड ट्रोमल मशीन लगाने की योजना बनाई है. जल्द ही ट्रोमल मशीन गाड़ीघाट स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में ट्रायल के लिए लगाई जाएगी. ट्रायल सफल होने पर मशीन की खरीद की जाएगी.
वन नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में बायोरेमेडिएशन मशीन लगे दो महा का समय हो चुका है. मशीन की कैपेसिटी 5 टन प्रति घंटा कूड़ा निस्तारण की है. क्योंकि, ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा पुराना है और गीला है. इस कारण छटाई में काफी वक्त लग रहा है. इसलिए जो मशीन की कैपिसिटी है, उसके मुताबिक कार्य नहीं कर पा रही रही.
पढ़ें- कृषि कानून गतिरोध : हंगामे पर बोले सीएम खट्टर, उकसाए गए युवाओं ने तोड़ा वादा
पीएल शाह ने बताया कि मशीन को दो शिफ्ट में चलाया जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि उन्होंने कूड़ा निस्तारण के संबंध में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से वार्ता की थी. एनजीटी की गाइड लाइन के मुताबिक भी जल्दी कूड़ा निस्तारण किया जाना है, इसलिए वन मंत्री जी ने नगर निगम कोटद्वार को ₹50 लाख रुपये देने की बात कही थी, जो कि अभी प्रोसेस में चल रहा है. बहुत जल्दी निगम को पैसा मिल जाएगा.