कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने 23 फरवरी को बालासौड़ क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भी केस दर्ज है.
कोटद्वार अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि बालासौड़ में 23 फरवरी को एक घर से सोने के जेवर और नकदी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले में एएसपी ने प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के निर्देशन में थाना कोटद्वार में एक टीम गठित का गठन किया गया था. टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी को देर रात जीवानंद तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, नकदी और ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है.