कोटद्वार: उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो में अचानक ही यात्रियों की संख्या घट गई है. जिसके चलते डिपो की आय में भी गिरावट आ गई है. वर्तमान में डिपों की आय 6 से 7 लाख रुपये पर सिमट गई है, जबकि कोटद्वार डिपो का टारगेट 8 लाख 50 हजार रुपये प्रतिदिन का है.
ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित
सामान्य दिनों की बात करें तो डिपो की आय 10 से 11 लाख रुपये प्रतिदिन होती थी लेकिन वर्तमान में डिपों की आय 6 से 7 लाख रुपये पर सिमट कर रह गई है. डिपो के चालकों का मानना है कि अधिक सर्दी होने के कारण बसों में यात्रियों की संख्या घटी है. जिसके कारण डिपो की आय कम होती जा रही है.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकाराम आदित्य का कहना है कि आजकल सीजन नहीं है. इस सीजन में यात्रियों की संख्या वैसे भी कमी रहती है. सर्दियों के मौसम में यात्रियों की संख्या बहुत कम हो जाती है. इसलिये डिपो को घाटा तो हो ही रहा है. सीजन पर 10 से 12 लाख की इनकम हो जाती है जो निर्धारित रूट है. उस पर 30 बसें निगम की चलती हैं. इसके अलावा 13 बसें अनुबंधित चल रही हैं.