ETV Bharat / state

Meeting with CM: सीएम धामी से मिले कोटद्वार बीजेपी के पदाधिकारी, योजनाओं का पत्र सौंपा

कोटद्वार के बीजेपी पदाधिकारियों ने सीएम धामी से मुलाकात की. सीएम ने पदाधिकारियों को जनता के बीच जाकर काम करने के टिप्स दिए. सीएम ने कहा कि बीजेपी पदाधिकारी जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें. कोटद्वार के पदाधिकारियों ने सीएम धामी को विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का पत्र भी सौंपा.

Meeting with CM
कोटद्वार बीजेपी समाचार
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:44 AM IST

कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार के नव नियुक्त जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात की. ये सभी लोग जिलाध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सीएम से मिलने पहुंचे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद जिलाध्यक्ष कोटद्वार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों से भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख चेहरे के रूप में क्षेत्र में भाजपा के लिए मजबूती से काम करने को कहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को गांव के अन्तिम व्यक्ति को पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने को भी कहा.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसकी चिंता हम सब को करनी होगी. जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों से आम जनमानस में उत्साह का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ता भी पूरी ऊर्जा के साथ क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.

आगामी 2024 के निकाय चुनाव, नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये. कोटद्वार भारतीय जनता पार्टी के जिला व मंडल पदाधिकारियों ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को मुलाकात कर भारत नामदेव चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को कोटद्वार के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का पत्र भी दिया. उत्तराखंड के कोटद्वार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. कोटद्वार में धार्मिक पर्यटन सर्किट नीलकंठ, कण्वाश्रम, सिद्ध बली मंदिर और ताड़केश्वर धाम को जोड़ा जाये. उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा प्राचीन काल से कोटद्वार कण्वाश्रम से हो कर जाती रही है. चारधाम यात्रा का वापसी का पड़ाव पौड़ी कोटद्वार से हो.
ये भी पढ़ें: Cultural Program at Kanvashram: कण्वाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ

कोटद्वार स्थित भारत नामदेव चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की जन्मस्थली महर्षि कण्व की तपोस्थली कण्वाश्रम के विकास हेतु केंद्र व राज्य सरकार ठोस नीति बनाये. कण्वाश्रम का प्रचार प्रसार मुख्यमंत्री के पोर्टल से किया जाये. गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में राजा भरत की स्मृति बनाई जाये.

कोटद्वार: भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार के नव नियुक्त जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में मुलाकात की. ये सभी लोग जिलाध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सीएम से मिलने पहुंचे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद जिलाध्यक्ष कोटद्वार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों से भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख चेहरे के रूप में क्षेत्र में भाजपा के लिए मजबूती से काम करने को कहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को गांव के अन्तिम व्यक्ति को पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने को भी कहा.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है. सीएम ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसकी चिंता हम सब को करनी होगी. जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों से आम जनमानस में उत्साह का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ता भी पूरी ऊर्जा के साथ क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.

आगामी 2024 के निकाय चुनाव, नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये. कोटद्वार भारतीय जनता पार्टी के जिला व मंडल पदाधिकारियों ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को मुलाकात कर भारत नामदेव चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को कोटद्वार के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का पत्र भी दिया. उत्तराखंड के कोटद्वार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. कोटद्वार में धार्मिक पर्यटन सर्किट नीलकंठ, कण्वाश्रम, सिद्ध बली मंदिर और ताड़केश्वर धाम को जोड़ा जाये. उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा प्राचीन काल से कोटद्वार कण्वाश्रम से हो कर जाती रही है. चारधाम यात्रा का वापसी का पड़ाव पौड़ी कोटद्वार से हो.
ये भी पढ़ें: Cultural Program at Kanvashram: कण्वाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ

कोटद्वार स्थित भारत नामदेव चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की जन्मस्थली महर्षि कण्व की तपोस्थली कण्वाश्रम के विकास हेतु केंद्र व राज्य सरकार ठोस नीति बनाये. कण्वाश्रम का प्रचार प्रसार मुख्यमंत्री के पोर्टल से किया जाये. गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में राजा भरत की स्मृति बनाई जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.