ETV Bharat / state

पौड़ी विधायक के खिलाफ कोली समाज का विरोध, भेजा श्रृंगार का सामान

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 6:40 PM IST

कोली समाज ने पौड़ी विधायक मुकेश कोली को चूड़ियां और श्रृंगार का सामान भेजा है. कोली समाज का कहना है कि विधायक मुकेश कोली ने दलित समाज के उत्पीड़न के खिलाफ कभी आवाज नहीं उठाई.

Pauri
पौड़ी

पौड़ीः कोली समाज के युवा प्रकोष्ठ ने पौड़ी विधायक मुकेश कोली के खिलाफ खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है. कोली समाज ने पौड़ी विधायक को चूड़ियों के साथ श्रृंगार का सामान भेजा है. कोली समाज का आरोप है कि पौड़ी विधायक ने दलित समाज के उत्पीड़न के खिलाफ सड़क या सदन कहीं भी आवाज नहीं उठाई. जबकि कोली समाज ने उन्हें सदन तक पहुंचाने के ल‌िए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन विधायक बनते ही वह कोली समाज को भूल गए हैं.

उत्तराखंड कोली समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह राजा कोली ने पौड़ी के विधायक मुकेश कोली को चूड़ियों सहित श्रृंगार के सामान का पार्सल भेजा है. राजा कोली ने बताया कि चार साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान कोली समाज ने एकजुट होकर मुकेश कोली को सदन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं चुनाव के दौरान मुकेश कोली ने कोली समाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. लेकिन विधायक बनने के बाद मुकेश कोली अपने समाज को ही भूल गए. मुकेश कोली ने कभी भी दलित समाज के उत्पीड़न के खिलाफ सड़क या सदन में आवाज नहीं उठाई.

ये भी पढ़ेंः धार्मिक स्थल की स्थापना पर 2 पक्षों में बवाल, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

राजा कोली ने कहा कि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के कठूड़ में दलित व अगरोड़ा में अल्पसंख्यक युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. लेकिन विधायक इन सभी घटनाओं पर मौन रहे. इसके अलावा प्रदेश भर में दलित समाज के उत्पीड़न की कई घटनाएं हुई. लेकिन पौड़ी विधायक ने कभी आवाज नह‌ीं उठाई. जिससे कोली समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

पौड़ीः कोली समाज के युवा प्रकोष्ठ ने पौड़ी विधायक मुकेश कोली के खिलाफ खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है. कोली समाज ने पौड़ी विधायक को चूड़ियों के साथ श्रृंगार का सामान भेजा है. कोली समाज का आरोप है कि पौड़ी विधायक ने दलित समाज के उत्पीड़न के खिलाफ सड़क या सदन कहीं भी आवाज नहीं उठाई. जबकि कोली समाज ने उन्हें सदन तक पहुंचाने के ल‌िए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन विधायक बनते ही वह कोली समाज को भूल गए हैं.

उत्तराखंड कोली समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह राजा कोली ने पौड़ी के विधायक मुकेश कोली को चूड़ियों सहित श्रृंगार के सामान का पार्सल भेजा है. राजा कोली ने बताया कि चार साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान कोली समाज ने एकजुट होकर मुकेश कोली को सदन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं चुनाव के दौरान मुकेश कोली ने कोली समाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. लेकिन विधायक बनने के बाद मुकेश कोली अपने समाज को ही भूल गए. मुकेश कोली ने कभी भी दलित समाज के उत्पीड़न के खिलाफ सड़क या सदन में आवाज नहीं उठाई.

ये भी पढ़ेंः धार्मिक स्थल की स्थापना पर 2 पक्षों में बवाल, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

राजा कोली ने कहा कि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के कठूड़ में दलित व अगरोड़ा में अल्पसंख्यक युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. लेकिन विधायक इन सभी घटनाओं पर मौन रहे. इसके अलावा प्रदेश भर में दलित समाज के उत्पीड़न की कई घटनाएं हुई. लेकिन पौड़ी विधायक ने कभी आवाज नह‌ीं उठाई. जिससे कोली समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.