श्रीनगर: चार धाम यात्रा पड़ाव के महत्वपूर्ण स्थान कीर्तिनगर की डिजिटल मैपिंग की जा रही है. डिजिटल मैपिंग से नगर पंचायत की छोटी बड़ी जानकारी अपको मोबाइल फोन और डेस्क टॉप पर मिल सकेगी. इसके लिए नगर पंचायत कीर्तिनगर ने उज्ज्वल विकास समिति देहरादून के साथ टाइअप किया है, जो इस पूरे कार्य को लेकर सर्वे करने में लगी है.
इस सर्वे के अनुसार कीर्तिनगर नगर पंचायत के हर घर, दुकान, ऑफिस, पेट्रोल पंप को डिजिटल मैंपिग के साथ जोड़ा जा सकेगा, जिसके बाद चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों की मदद की जा सकेगी. साथ ही यात्री आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे.
उज्जवल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष डोभाल ने बताया कि पहले वे कीर्तिनगर के 4 वार्डों का सर्वे कर रहे हैं, जिसके अनुसार हर वॉर्ड की छोटी छोटी जानकारी डिजिटल मैप में डालेंगे. साथ ही कीर्तिनगर में अन्य विकास कार्य भी किये जाने प्रस्तावित हैं.
यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: रिवर्स पलायन के दाव हुए फेल, इस गांव से 30 से ज्यादा परिवार कर गए पलायन
वहीं कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी ने Etv Bharat को बताया कि नगर पंचायत कीर्तिनगर चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है, लेकिन इसकी जानकारी यात्रियों को कम रहती है. इन सब को देखते हुए रोजगार को बढ़ाने के लिए कीर्तिनगर को डिजिटल मैपिंग से जोड़ा जा रहा है.