श्रीनगर: कीर्तिनगर तहसील प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के ठेकेदार पर 15 करोड़ 28 लाख 46 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा कई वाहनों सीज भी किए हैं.
जानकारी के मुताबकि ऑल वेदर रोड के तहत उत्तराखंड में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन को कई बार शिकायत की थी. लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण का मलबा अलकनंदा नदी में डाला जा रहा है. जिसके बाद खनन विभाग और कीर्तिनगर नगर प्रशासन ने कार्यदायी संस्था NHAI के ठेकेदार पर 15 करोड़ 28 लाख 46 हजार का जुर्माना लगाया है.
पढ़ें- जब रात को DIG अरुण मोहन जोशी से मांगा गया परिचय पत्र, पुलिसकर्मियों को मिला इनाम
कीर्तिनगर तहसीलदार मंजू राजपूत ने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां क्षमता से अधिक मलबा डंप किया गया था. इसके अलावा काफी मलबा अलकनंदा नदी में भी डाला जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए सम्बंधित कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है. साथ में वाहन का भी चालान किया गया है.