श्रीनगर: एसएसबी सीटीसी (सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र) को केंद्रीय विद्यालय पौड़ी ने अपना पुराना भवन हैंड ओवर कर दिया है. अब सीटीसी श्रीनगर को ट्रेनिंग के दौरान जगह की कोई भी कमी नहीं होगी. अब जवानों के साथ-साथ आधिकारी आसानी से श्रीनगर सहित अपने पौड़ी स्थित परिसर में अपनी ट्रेनिंग कर सकेंगे. केंद्रीय विद्यालय के पास एसएसबी की लगभग 12 एकड़ जमीन के साथ साथ भवन भी थे.
इन भवनों में आवासीय भवन, शैक्षणिक भवन, प्रशासनिक भवन अध्ययन से लेकर रहने के लिए संचालित हो रहे थे. इन भवनों का उपयोग अब एसएसबी अपनी ट्रेनिंग के लिए करेगी. केंद्रीय विद्यालय अब अपने नए भवनों में संचालित होगा अब तक सीटीसी में 9 बेसिक कोर्स, 20 प्रमोशनल कोर्स, 17 इन सर्विस कोर्स, सहित 13 थीमेटिक कोर्स संचालित हो चुके हैं, जिनमें 3517 आधिकारियों सहित जवानों ने प्रशिक्षण लिया है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा, 4 मई से होंगे एग्जाम
एसएसबी सीटीसी के डीआईजी सृष्टिराज गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सीटीसी में लगातार प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके चलते बल मुख्यालय की ओर से उन्हें संसाधनों को जुटाने का आदेश दिया गया था. अब केंद्रीय विद्यालय की ओर से उन्हें भवन हस्तांतरित कर दिए गया है, जिससे समस्या का समाधान हो गया है. अब प्रशिक्षण के दौरान 150 प्रशिक्षु सहित उनके स्टाफ आसानी से इन भवनों में रह सकेंगे. उन्होंने बताया कि भवनों के जीर्णोद्धार लिए उन्होंने आदेशित कर दिया है.