ETV Bharat / state

भारी बारिश से केदारनाथ और ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बाधित, कई वाहन फंसे - चमधार में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है.

road blocked
road blocked
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Jul 22, 2021, 10:42 AM IST

श्रीनगर: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. श्रीनगर में बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे चमधार के समीप बाधित हो गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है. फिलहाल मार्ग देर रात से बंद है. वहीं

वहीं, रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील और अगस्त्यमुनि के पास बंद है. लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.

दरअसल, देर शाम चमधार में 25 मीटर पुश्ता नदी में समा गया था, जिससे मार्ग बाधित हो गया था. लेकिन लोक निर्माण विभाग ने बाद में मार्ग को खोल दिया था. लेकिन देर रात पहाड़ी से फिर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग बंद होने से रुद्रप्रयाग, चमोली जनपद को जाने वाले वाहन रास्ते में ही फंस गए हैं. साथ ही मार्ग बंद होने से इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी बाधित हो गई है.

पढ़ें: बड़ा ऐलान: देवस्थानम बोर्ड की नियमावली में होगा संशोधन, हाई पावर कमेटी बनेगी

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण साइड में कार्य करने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा. साथ ही नए पुश्ते का भी कार्य किया जाएगा.

बता दें कि, पुलिस प्रशासन ने भी रुद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों को कीर्तिनगर में ही रोकते हुए उन्हें डाइवर्ट कर दिया. कुछ को बड़ियारगढ़ होते हुए भेजा जा रहा है तो कुछ को खिरसू खेड़ाखाल के रास्ते रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है.

श्रीनगर: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. श्रीनगर में बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे चमधार के समीप बाधित हो गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है. फिलहाल मार्ग देर रात से बंद है. वहीं

वहीं, रुद्रप्रयाग के पास केदारनाथ हाईवे भारी बारिश से आए मलबे से जगह-जगह बाधित हो गया है. हाईवे रुद्रप्रयाग तहसील और अगस्त्यमुनि के पास बंद है. लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.

दरअसल, देर शाम चमधार में 25 मीटर पुश्ता नदी में समा गया था, जिससे मार्ग बाधित हो गया था. लेकिन लोक निर्माण विभाग ने बाद में मार्ग को खोल दिया था. लेकिन देर रात पहाड़ी से फिर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग बंद होने से रुद्रप्रयाग, चमोली जनपद को जाने वाले वाहन रास्ते में ही फंस गए हैं. साथ ही मार्ग बंद होने से इन इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी बाधित हो गई है.

पढ़ें: बड़ा ऐलान: देवस्थानम बोर्ड की नियमावली में होगा संशोधन, हाई पावर कमेटी बनेगी

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण साइड में कार्य करने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा. साथ ही नए पुश्ते का भी कार्य किया जाएगा.

बता दें कि, पुलिस प्रशासन ने भी रुद्रप्रयाग जाने वाले वाहनों को कीर्तिनगर में ही रोकते हुए उन्हें डाइवर्ट कर दिया. कुछ को बड़ियारगढ़ होते हुए भेजा जा रहा है तो कुछ को खिरसू खेड़ाखाल के रास्ते रुद्रप्रयाग भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.