ETV Bharat / state

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्तिकेय रंजन को कंपनियों से मिला शानदार ऑफर - अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन वेब सर्विसिंग

पौड़ी जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के छात्रों को बड़ी कंपनियों ने शानदार पैकेज ऑफर किया है. यहां के छात्र कार्तिकेय रंजन को अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन वेब सर्विसिंग ने 97 लाख का पैकेज दिया है.

Karthikeya Ranjan and Brinda got a great package from global companies
घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज अपडेट न्यूज
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 8:52 PM IST

पौड़ी: बीटेक कॉलेज जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी ने इस साल जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. बी.टेक कॉलेज घुड़दौड़ी के होनहार छात्र को एक बड़ी वैश्विक कंपनियों में सम्मानित वार्षिक पैकेज मिला है. इसके साथ ही बीटेक कॉलेज घुड़दौड़ी पूरे उत्तराखंड में पहला स्थान भी प्राप्त किया है.

बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन के 8वें समेस्टर के छात्र कार्तिकेय रंजन को अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन वेब सर्विसिंग ने 97 लाख का पैकेज दिया है. कार्तिकेय रंजन मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं. उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में बतौर लेखाकार हैं. वहीं, माता गृहणी हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: लोगों ने जबरन खोला गंगा बैराज का गेट, यूपी सिंचाई विभाग ने किया था बंद

हेड ऑफ डिपार्टमेंट पुष्कर सिंह ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को विप्रो, ग्लोबल लॉजिक और वन प्लस कंपनियों से भी ऑफर मिला था, लेकिन वार्षिक पैकेज और वैश्विक कंपनी के स्टेट‌स के अनुसार उन्होंने अमेजन वेब सर्विसिंग का चयन किया.

संस्थान के निदेशक प्रो. वाई सिंह तथा हेड ईसीईडी एवं डीन एकेडमिक प्रो. एके गौतम और पुष्कर सिंह ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को दो मल्टीनेशनल कंपनियों से शानदार पैकेज मिला है. वहीं, दो-दो मल्टीनेशनल कंपनियों में इस पैकेज को प्राप्त करने के मामले में घुड़दौड़ी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

पौड़ी: बीटेक कॉलेज जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी ने इस साल जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. बी.टेक कॉलेज घुड़दौड़ी के होनहार छात्र को एक बड़ी वैश्विक कंपनियों में सम्मानित वार्षिक पैकेज मिला है. इसके साथ ही बीटेक कॉलेज घुड़दौड़ी पूरे उत्तराखंड में पहला स्थान भी प्राप्त किया है.

बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन के 8वें समेस्टर के छात्र कार्तिकेय रंजन को अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजन वेब सर्विसिंग ने 97 लाख का पैकेज दिया है. कार्तिकेय रंजन मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं. उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में बतौर लेखाकार हैं. वहीं, माता गृहणी हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: लोगों ने जबरन खोला गंगा बैराज का गेट, यूपी सिंचाई विभाग ने किया था बंद

हेड ऑफ डिपार्टमेंट पुष्कर सिंह ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को विप्रो, ग्लोबल लॉजिक और वन प्लस कंपनियों से भी ऑफर मिला था, लेकिन वार्षिक पैकेज और वैश्विक कंपनी के स्टेट‌स के अनुसार उन्होंने अमेजन वेब सर्विसिंग का चयन किया.

संस्थान के निदेशक प्रो. वाई सिंह तथा हेड ईसीईडी एवं डीन एकेडमिक प्रो. एके गौतम और पुष्कर सिंह ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को दो मल्टीनेशनल कंपनियों से शानदार पैकेज मिला है. वहीं, दो-दो मल्टीनेशनल कंपनियों में इस पैकेज को प्राप्त करने के मामले में घुड़दौड़ी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.