कोटद्वार/देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई. इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वन एवं पर्यावरण मंत्री से विशेष तौर पर कोटद्वार विधानसभा में कंडी रोड के अंतर्गत पड़ने वाले लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर बातचीत की.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग का निर्माण होना ही चाहिए. जिसे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके. वन एवं पर्यावरण मंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग के निर्माण पर गंभीरता से निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ें: 20 साल बाद लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू
बता दें कि इस वन मोटर मार्ग के निर्माण के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने विगत दिनों वन एवं लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के संग बैठक कर निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने आश्वस्त किया की कंड़ी मार्ग एवं कोटद्वार को जोड़ने लालढांग-चिल्लरखाल सड़क मार्ग बनाने को लेकर सरकार काम कर रही है.