कोटद्वार: मवाकोट के प्राचीन जगदेव बाबा मंदिर में चोरों ने दीपावली के दिन कलश और सीसीटीवी समेत कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किया. 11 अक्टूबर को भी मंदिर में चोरों ने कीमती सामान पर हाथ साफ किया था. एक माह में मंदिर में दो बार चोरी से लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. हालांकि, पुलिस जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
बता दें, 30 अगस्त को चोरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित एक इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तो वहीं 9 अक्टूबर की रात को ग्रास्टनगंज स्थित राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में 5 कंप्यूटर सहित कई कीमती सामानों पर हाथ साफ किया था. 11 अक्टूबर की देर शाम को चोरों ने प्राचीन जगदेव बाबा मंदिर से 6 पीतल की घंटियों को चोरी किया था. उसके बाद 26 अक्टूबर को दिनदहाड़े चोरों ने दोबारा से जगदेव बाबा मंदिर में घुसकर मंदिर में लगे कलस, सीसीटीवी समेत कई कीमती सामान को चुरा लिया.
मंदिर समिति की ओर से कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय कोटद्वार का कहना है कि वाकई में कोटद्वार क्षेत्र में हो रही चोरियों की घटनाएं चिंताजनक हैं. इसके लिए सीओ कोटद्वार और कोतवाली प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- मॉल रोड से पौड़ी की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, जल्द शुरू होगा निर्माण
वहीं, इंश्योरेंस कंपनी में हुई चोरी के खुलासे के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर परिसर में हुई चोरी के लिए भी पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.