ETV Bharat / state

श्रीनगर: वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 6:09 PM IST

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. चोरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

श्रीनगर
श्रीनगर

श्रीनगर: डाक बंगले की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में घर से चोर करीब आठ लाख रुपए की ज्वेलरी और 19 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर गए हैं.

दिनदहाड़े लाखों की चोरी.

जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयानंद नौडियाल का घर है, रोज की तरह नौडियाल बुधवार को भी अपने ऑफिस गए थे. वहीं, उनकी पत्नी हेमलता भी घर का कुंडा लगाकर सुबह 10.30 बजे खेत में काम करने चली गई थी. वहीं, जब वह दो घंटे बाद 12.30 बजे के आसपास वापस लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा

उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी. वहीं, अलमारी में रखी करीब आठ लाख रुपए की ज्वेलरी और 19 हजार रुपए नकद भी गायब थे. ऐसे में उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इस मामले में सीओ श्रीनगर का कहना है कि तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा है. चोरों की पहचान के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.

श्रीनगर: डाक बंगले की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ऐसे में घर से चोर करीब आठ लाख रुपए की ज्वेलरी और 19 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर गए हैं.

दिनदहाड़े लाखों की चोरी.

जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जयानंद नौडियाल का घर है, रोज की तरह नौडियाल बुधवार को भी अपने ऑफिस गए थे. वहीं, उनकी पत्नी हेमलता भी घर का कुंडा लगाकर सुबह 10.30 बजे खेत में काम करने चली गई थी. वहीं, जब वह दो घंटे बाद 12.30 बजे के आसपास वापस लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा, महिला को बेरहमी से पीटा

उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी. वहीं, अलमारी में रखी करीब आठ लाख रुपए की ज्वेलरी और 19 हजार रुपए नकद भी गायब थे. ऐसे में उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इस मामले में सीओ श्रीनगर का कहना है कि तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा है. चोरों की पहचान के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 26, 2020, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.