श्रीनगर: शहर में करोड़ों की ठगी करने वाले जयंती ट्रेडर्स के मालिक को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है. कुख्यात जयंती ट्रेडर्स के मालिक ने श्रीनगर काला रोड पर दुकान खोल कर अपने साथी के साथ मिलकर लोगों के साथ 3 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था. जिसके बाद ये ठग लोगों को चकमा देकर फरार हो गया था. जयंती ट्रेडर्स के मालिक अरुण राज चलैल्या के फरार होने के बाद से ही लोग अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे थे. पुलिस ने भी एक साल तक बड़ी मजबूती से इस मामले की पड़ताल की. जिसके बाद जयंती ट्रेडर्स के मालिक को उसके होम स्टेट तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है.
जयंती ट्रेडर्स ने ऐसे ठगे 3 करोड़: बता दें श्रीनगर के रहने वाले शूरवीर सिंह भण्डारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अरुण राज चलैल्या ने स्थानीय व्यक्तियों एवं व्यापारियों से फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान खरीदने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई. मामले में पुलिस के काफी प्रयासों के बाद आरोपी को तमिलनाडु से पकड़ लिया गया है. साथ ही इस शातिर गैंग के एक और सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- Dehradun Suicide Case: देहरादून में महिला और युवक ने किया सुसाइड, व्हाट्सअप स्टेटस पर लिखा 'बाय सबको'
तमिलनाडु से पकड़ा गया ठग अरुण राज चैलल्या: पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया वह साल 2021 में धनतेरस से पहले श्रीनगर में अपने किसी परिचित के माध्यम से व्यवसाय करने आया था. उसके द्वारा श्रीनगर बाजार में दीपावली पर्व के धनतेरस पर स्थानीय व्यक्तियों को सस्ते सामानों का प्रलोभन देकर एडवान्स लेकर धनतेरस के दिन स्थानीय एवं आसपास के अन्य क्षेत्र के व्यक्तियों से करोड़ों रुपये हड़प लिये गए. जिसके बाद वह फरार हो गया.
उत्तराखंड में कई स्थानों पर कर चुका था ठगी: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा इससे पूर्व इसी प्रकार की धोखाधड़ी रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश और उत्तराखंड के भिन्न-भिन्न स्थानों पर भी की जा चुकी है. यह लोगों से करोड़ों रुपये हड़पकर तमिलनाडु फरार हो गए. पुलिस को उनके ठिकाने का पता न लगा पाये इसलिये वह लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदल रहे थे. अभियुक्त को पौड़ी पुलिस का तमिलनाडु आने का अंदेशा नहीं था.
5 हजार का इनाम घोषित था: जयंती ट्रेडर्स के मालिक अरुण राज चैलल्या पर पौड़ी पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने चैलल्या को 2/40 वेल्ललर पुलिस स्टेशन, तिरिचितांबरम सब डिवीजन पट्टुकाताई, जिला- तंजावुर से गिरफ्तार किया है. ठग अरुण राज चैलल्या को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैथवाल, उपनिरीक्षक रणवीर चन्द्र रमोला, मुख्य आरक्षी माजिद खान और सीआईयू आरक्षी हरीश शामिल थे.