श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय गढ़वाल विवि (Hemwati Nandan Bahuguna Central Garhwal University) में गणित, सांख्यिकी व गणित (एप्लाइड साइंस) में संकाय सदस्यों की नियुक्ति के लिये ऑनलाइन साक्षात्कार शुरू (Interview for Teaching Faculty in Garhwal Central University) हो गए हैं. 6 पदों के लिए साक्षात्कार 30 मई तक चलेंगे. वर्तमान में चरणबद्ध ढंग से संकाय सदस्यों की नियुक्ति के लिए गढ़वाल विवि में साक्षात्कार चल रहे हैं.
पहले चरण में विज्ञान/ इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. भौतिकी और भौतिकी एप्लाइड साइंस की नियुक्ति प्रक्रिया पिछले अप्रैल माह में संपन्न हो चुकी है. आज से विज्ञान संकाय के अधीन गणित व सांख्यिकी और इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय के अधीन गणित (एप्लाइड साइंस) में संकाय सदस्यों के लिए साक्षात्कार होंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड मौसमः पहाड़ों में गरज के साथ बरसेंगे बदरा, सावधान रहें तीर्थयात्री
गणित में सहायक प्रोफेसरों के तीन व एप्लाइड साइंस में सहायक प्रो. के एक और सांख्यिकी में प्रोफेसर के एक पद के लिए साक्षात्कार होंगे. विवि के सहायक कुलसचिव डॉ. संजय ध्यानी ने बताया कि उक्त विषयों में रिक्त पदों के लिए 197 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर भेजे गए हैं. विवि में विभिन्न विषयों में रिक्त चल रहे लगभग 220 से अधिक संकाय सदस्यों के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इसके लिए संकायवार स्क्रीनिंग के बाद साक्षात्कार की तिथियां घोषित की जा रही हैं. आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग भी चल रही है.