ETV Bharat / state

कोटद्वार में इनोवा कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत - कोटद्वार में इनोवा खाई में गिरी

कोटद्वार में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. दिल्ली से आ रही कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना एनएच 534 पर हुई.

road accident
सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 3:37 PM IST

कोटद्वारः दिल्ली से पोखड़ा जा रही एक इनोवा कार राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर गुमखाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला समेत कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के थे.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पोखड़ा जा रही एक इनोवा कार संख्या DL 1C AA 7830 राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल के पास भदालीखाल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार में एक महिला समेत छह लोग सवार थे. कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. गुमखाल पुलिस की ओर से मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

कोटद्वार में इनोवा कार खाई में गिरी.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा: मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, आठ घायल

पुलिस के अनुसार हादसा तड़के 3:30 बजे हुआ. कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल महिला को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है. अंधेरा होने के कारण पुलिस की टीम को रेस्क्यू करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

घायलों की सूची-


1-अशोक कुमार बूडाकोटी 41 वर्ष.
2-रजनी देवी उम्र 45 वर्ष.
3-रमेश बूडाकोटी.
4-नीरज बूडाकोटी उम्र 25 वर्ष.
5-सूरज बूडाकोटी 29 वर्ष.
प्रशांत बुडाकोटी उम्र 30 वर्ष.

हादसे में मृतक

1-आनिल बूडाकोटी उम्र 50 वर्ष, निवासी चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखड़ा पौडी गढ़वाल.

कोटद्वारः दिल्ली से पोखड़ा जा रही एक इनोवा कार राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर गुमखाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला समेत कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के थे.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पोखड़ा जा रही एक इनोवा कार संख्या DL 1C AA 7830 राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल के पास भदालीखाल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार में एक महिला समेत छह लोग सवार थे. कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. गुमखाल पुलिस की ओर से मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

कोटद्वार में इनोवा कार खाई में गिरी.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा: मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, आठ घायल

पुलिस के अनुसार हादसा तड़के 3:30 बजे हुआ. कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल महिला को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है. अंधेरा होने के कारण पुलिस की टीम को रेस्क्यू करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

घायलों की सूची-


1-अशोक कुमार बूडाकोटी 41 वर्ष.
2-रजनी देवी उम्र 45 वर्ष.
3-रमेश बूडाकोटी.
4-नीरज बूडाकोटी उम्र 25 वर्ष.
5-सूरज बूडाकोटी 29 वर्ष.
प्रशांत बुडाकोटी उम्र 30 वर्ष.

हादसे में मृतक

1-आनिल बूडाकोटी उम्र 50 वर्ष, निवासी चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखड़ा पौडी गढ़वाल.

Last Updated : Nov 14, 2020, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.