कोटद्वार: उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इंजीनियर संघ के सदस्यों ने पीडब्ल्यूडी के कार्यालय में काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध किया. साथ ही कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.
डिप्लोमा संघ के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में सहायक अभियंता के 60 से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं, जिस कारण दुर्गम क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की प्रगति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. 39 प्रभारी सहायक अभियंताओं की नियुक्ति हेतु प्रकरण लंबित हैं.
पढ़ें- नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ औली, बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ
वहीं साल 2011 में डिग्री कोटा के अंतर्गत एवं साल 2016 में वरिष्ठता के आधार पर कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता पद पर नियमित पदोन्नति नहीं की गई. जिस कारण संघ के सदस्यों को पूरे सेवाकाल में एक भी पदोन्नति का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.