ETV Bharat / state

कोटद्वार: विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में चल रही सेना की भर्ती संपन्न

कोटद्वार में चल रही सेना की भर्ती रैली संपन्न हो गई है. भर्ती रैली में 37,164 युवाओं ने प्रतिभाग किया. फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में रिटन टेस्ट लैंसडाउन में होगा.

Kotdwar Latest News
कोटद्वार सेना भर्ती रैली
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:04 PM IST

कोटद्वार: विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में सेना भर्ती की रैली संपन्न हो गई है. अधिकांश युवा भर्ती प्रक्रिया की पहली बाधा दौड़ भी पास नहीं कर पाए. भर्ती रैली में 37,164 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से मात्र 6,804 युवा ही दौड़ दौड़ पास करने में सफल रहे.

बता दें, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर जीआरआरसी लैंसडाउन की ओर से विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद की भर्ती कराई गई. करीब 200 युवकों के ग्रुप को एक साथ छोड़ा गया था. 1600 मीटर की दौड़ में मैदान के चार चक्कर लगाने थे, लेकिन अधिकांश युवा पहले और दूसरे राउंड में ही बाहर हो रहे थे.

विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में चल रही सेना की भर्ती संपन्न.

विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प कौड़िया में आयोजित भर्ती रैली में सेना के अधिकारी भी इस बात से चिंतित नजर आ रहे थे. भर्ती रैली में 37,164 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से मात्र 6,804 में पास हो सके. उधर, सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के भर्ती निदेशक विनीत बाजपेई का कहना है कि पहाड़ के युवाओं का दौड़ में दम फूल रहा है. उनकी लंबाई भी कम हो रही है. सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को जोश के साथ नियमित रूप से अभ्यास पर भी जोर देना होगा.

पढ़ें- बिपिन रावत ने किया चीन से सटे सैन्य अड्डों का दौरा, की भारतीय सेना की तारीफ

वहीं, पूरे मामले पर सेना भर्ती निदेशक विनीत बाजपेई ने बताया कि शनिवार को देहरादून जिले की भर्ती थी. भर्ती रैली समाप्त हो गई है. डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल की प्रक्रिया जारी रहेगी. भर्ती रैली में कुल 46,376 कैंडिडेट ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 39,208 कैंडिडेट्स का फुटपाल था, जिसमें से 37,164 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ में भाग लिया, जिसमें से 6804 कैंडिडेट दौड़ में पास हुए. उसमें 6,773 बच्चों ने फिजिकल टेस्ट पास है. लगभग 225 बच्चों ने कैंडिडेट हाइट और चेस्ट में बाहर हुए हैं.

डॉक्यूमेंटेशन कॉलेज स्ट्रीट विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में 10 दिन तक चलता रहेगा. मेडिकल टेस्ट भी कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप में होगा. फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में रिटन टेस्ट लैंसडाउन में होगा. उसके बाद कैंडिडेट्स का डिस्पैच मार्च होगा.

कोटद्वार: विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में सेना भर्ती की रैली संपन्न हो गई है. अधिकांश युवा भर्ती प्रक्रिया की पहली बाधा दौड़ भी पास नहीं कर पाए. भर्ती रैली में 37,164 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से मात्र 6,804 युवा ही दौड़ दौड़ पास करने में सफल रहे.

बता दें, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर जीआरआरसी लैंसडाउन की ओर से विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद की भर्ती कराई गई. करीब 200 युवकों के ग्रुप को एक साथ छोड़ा गया था. 1600 मीटर की दौड़ में मैदान के चार चक्कर लगाने थे, लेकिन अधिकांश युवा पहले और दूसरे राउंड में ही बाहर हो रहे थे.

विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में चल रही सेना की भर्ती संपन्न.

विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प कौड़िया में आयोजित भर्ती रैली में सेना के अधिकारी भी इस बात से चिंतित नजर आ रहे थे. भर्ती रैली में 37,164 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से मात्र 6,804 में पास हो सके. उधर, सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन के भर्ती निदेशक विनीत बाजपेई का कहना है कि पहाड़ के युवाओं का दौड़ में दम फूल रहा है. उनकी लंबाई भी कम हो रही है. सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को जोश के साथ नियमित रूप से अभ्यास पर भी जोर देना होगा.

पढ़ें- बिपिन रावत ने किया चीन से सटे सैन्य अड्डों का दौरा, की भारतीय सेना की तारीफ

वहीं, पूरे मामले पर सेना भर्ती निदेशक विनीत बाजपेई ने बताया कि शनिवार को देहरादून जिले की भर्ती थी. भर्ती रैली समाप्त हो गई है. डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल की प्रक्रिया जारी रहेगी. भर्ती रैली में कुल 46,376 कैंडिडेट ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 39,208 कैंडिडेट्स का फुटपाल था, जिसमें से 37,164 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ में भाग लिया, जिसमें से 6804 कैंडिडेट दौड़ में पास हुए. उसमें 6,773 बच्चों ने फिजिकल टेस्ट पास है. लगभग 225 बच्चों ने कैंडिडेट हाइट और चेस्ट में बाहर हुए हैं.

डॉक्यूमेंटेशन कॉलेज स्ट्रीट विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैम्प में 10 दिन तक चलता रहेगा. मेडिकल टेस्ट भी कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप में होगा. फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में रिटन टेस्ट लैंसडाउन में होगा. उसके बाद कैंडिडेट्स का डिस्पैच मार्च होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.