पौड़ी: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. 238 वोटों के मार्जिन के साथ निर्दलीय प्रत्याशी ऋत्विक असवाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर ली है. परिसर में अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर कुल 750 वोट पड़े. जिसमें ऋत्विक असवाल को 434 वोट मिले. जबकि इसी पद के लिए उनके निकट प्रतिद्वंदी एनएसयूआई प्रत्याशी अर्जुन गोदियाल को 196 और एबीवीपी के अमन कुमार को 103 वोट मिले. अध्यक्ष पद पर कुल 750 मतों में से 12 मत अवैध और 5 नोटा भी पाए गए.
सहसचिव पद पर सीधे मुकाबले में एबीवीपी के देव कुमार ने जीत दर्ज की. देव कुमार को 370 मत मिले. 293 मतों के साथ दूसरे स्थान पर एनएसयूआई की प्रत्याशी हिमानी रहीं. कोषाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी लवीश नेगी रहे. नेगी को 438 मत मिले. जबकि 272 मत लेकर एनएसयूआई की प्रत्याशी विद्याजी रहीं. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर निर्दलीय विनय रावत ने जीत हासिल की. विनय को 422 मत पड़े. इसी पद पर 317 मत लेने के बाद एनएसयूआई के प्रत्याशी अमन नयाल दूसरे नंबर पर रहे. वहीं उपाध्यक्ष पद पर आर्यन के प्रत्याशी रोहित कुमार, सचिव पद पर आर्यन के प्रत्याशी ऋत्विक रावत और छात्रा प्रतिनिधि पर खुशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर जय हो के सुधांशु थपलियाल का कब्जा, महासचिव पर NSUI और सह सचिव पर ABVP की जीत
20 फीसदी वोट नोटा और अवैध: पौड़ी परिसर में तीन बार की अध्यक्ष पद पर विजयी रही एनएसयूआई इस बार अपनी सीट नहीं बचा सकी. जबकि एबीवीपी का अध्यक्ष पद पर सूखा समाप्त नहीं हो सका है. पौड़ी परिसर के छात्र संघ चुनावों के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने बताया कि चुनाव में 20 फीसदी वोट नोटा और अवैध पाए गए. कुल 71 मत नोटा पर पड़े. जबकि 84 मत अवैध घोषित हुए. इन 20 फीसदी वोटों में अध्यक्ष पद को 5 नोटा व 12 अवैध, कोक्षाध्यक्ष पर 21 नोटा व 19 अवैध, यूआर को 3 नोटा व 8 अवैध, जबकि सह सचिव को सर्वाधिक 42 नोटा व 45 अवैध वोट मिले.