ETV Bharat / state

HNB गढ़वाल विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल पर अभद्र टिप्पणी, कोतवाली में मुकदमा दर्ज - गढ़वाल विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल पर अभद्र टिप्पणी के मामले में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि अज्ञात सख्त कुलपति कार्यालय और उनके पर्सनल नंबर पर फोन कर अनर्गल टिप्पणियां कर रहा है. इसके अलावा धमकी देने का भी आरोप है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Annpurna Nautiyal
अन्नपूर्णा नौटियाल पर अभद्र टिप्पणी
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 4:04 PM IST

अन्नपूर्णा नौटियाल पर अभद्र टिप्पणी के मामले में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज.

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल के खिलाफ टिप्पणी का मामला सामने आया है. आरोप है कि अभद्रता करने वाला शख्स खुद को एसबीआई कर्मचारी बता रहा है. जो कुलपति को फोन पर एक बार नहीं, बल्कि कई बार अनर्गल टिप्पणियां कर रहा है. अब गढ़वाल विवि के कुलसचिव एनएस पंवार ने मामले में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

गौर हो कि इससे पहले भी एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल को व्हाट्सअप के जरिए भी परेशान करने की शिकायत मिली थी. इतना ही नहीं उनकी फोटो का इस्तेमाल कर गढ़वाल विवि के अधिकारियों और कर्मियों से पैसे तक मांगे गए थे. जिसकी जांच कोतवाली श्रीनगर में गतिमान है. इस बार भी कुलपति के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है.

एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलसचिव एनएस पंवार ने बताया कि एक शख्स लगातार कॉल कर कुलपति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. जितने भी कॉल किए गए, वे सारे कुलपति कार्यालय और कुलपति के पर्सनल नंबर पर किए गए हैं. आरोपी एक बार नहीं 10 से 15 बार फोन कर अनर्गल टिप्पणियां कर रहा था. इस संबंध में खुद कुलपति ने उन्हें अवगत कराया है.
ये भी पढ़ेंः HNB गढ़वाल विवि में एनुअल फंक्शन पर विवाद, आयोजन को लेकर दो गुटों में बंटा छात्र संघ

वहीं, कुलसचिव एनएस पंवार ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. इससे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए कुलपति की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा चुका है, जिसके संबंध में भी श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं.

मामले में गढ़वाल विवि के कुलसचिव की शिकायत मिली है. जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिस फोन से कुलपति को कॉल किए जा रहे हैं. उसकी डिटेल निकाली जा रही है. जल्द ही पूरे मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -रवि सैनी, कोतवाल, श्रीनगर गढ़वाल

अन्नपूर्णा नौटियाल पर अभद्र टिप्पणी के मामले में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज.

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल के खिलाफ टिप्पणी का मामला सामने आया है. आरोप है कि अभद्रता करने वाला शख्स खुद को एसबीआई कर्मचारी बता रहा है. जो कुलपति को फोन पर एक बार नहीं, बल्कि कई बार अनर्गल टिप्पणियां कर रहा है. अब गढ़वाल विवि के कुलसचिव एनएस पंवार ने मामले में श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

गौर हो कि इससे पहले भी एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल को व्हाट्सअप के जरिए भी परेशान करने की शिकायत मिली थी. इतना ही नहीं उनकी फोटो का इस्तेमाल कर गढ़वाल विवि के अधिकारियों और कर्मियों से पैसे तक मांगे गए थे. जिसकी जांच कोतवाली श्रीनगर में गतिमान है. इस बार भी कुलपति के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है.

एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलसचिव एनएस पंवार ने बताया कि एक शख्स लगातार कॉल कर कुलपति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. जितने भी कॉल किए गए, वे सारे कुलपति कार्यालय और कुलपति के पर्सनल नंबर पर किए गए हैं. आरोपी एक बार नहीं 10 से 15 बार फोन कर अनर्गल टिप्पणियां कर रहा था. इस संबंध में खुद कुलपति ने उन्हें अवगत कराया है.
ये भी पढ़ेंः HNB गढ़वाल विवि में एनुअल फंक्शन पर विवाद, आयोजन को लेकर दो गुटों में बंटा छात्र संघ

वहीं, कुलसचिव एनएस पंवार ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. इससे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए कुलपति की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा चुका है, जिसके संबंध में भी श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं.

मामले में गढ़वाल विवि के कुलसचिव की शिकायत मिली है. जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिस फोन से कुलपति को कॉल किए जा रहे हैं. उसकी डिटेल निकाली जा रही है. जल्द ही पूरे मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -रवि सैनी, कोतवाल, श्रीनगर गढ़वाल

Last Updated : Mar 23, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.