ETV Bharat / state

पौड़ी: एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, जिले में मरीजों की संख्या हुई 7

मंडल मुख्यालय पौड़ी में प्रवासी में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद केंद्रीय विद्यालय से सटे इलाके और एजेंसी चौक एरिया को जिला प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आवाजाही अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दी गई है.

Pauri Garhwal
पौड़ी में बढ़ते कोरोना के मामले
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:39 PM IST

पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में कोरोना संक्रमित प्रवासी के मिलने के बाद केंद्रीय विद्यालय से सटे इलाके और एजेंसी चौक एरिया को जिला प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है, इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आवाजाही अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दी गई है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र से आए 21 लोगों में से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को बेस अस्पताल श्रीनगर में और उसके साथ रूम शेयर करने वाले 8 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि साथ के 12 अन्य लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच भी की जा रही है.

बता दें, पौड़ी जनपद में अब कोरोना संक्रमण के 7 मामले हो गए हैं. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से धैर्य बनाय रखने और घरों में ही रहने की अपील की है. जिला प्रशासन ने साफ किया गया है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाजार का रुख ना करें. वहीं, अगर कोई भी बिना काम के बाजारों में घूमता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े- उत्तराखंड को कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता देख सांसद भट्ट ने जताई चिंता, अधिकारियों के साथ की बैठक

वहीं, सीएमओ पौड़ी मनोज बहुखंडी ने बताया कि 2 दिनों के अंदर पौड़ी में 3 नए पॉजिटिव केस आए हैं और जिन सेंटरों में इन्हें रखा गया था, वहां से अन्य लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं. 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति को बेस अस्पताल श्रीनगर में और उसके साथ रूम शेयर करने वाले 8 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि साथ के 12 अन्य लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है.

पढ़े- स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही एक्शन में अमित नेगी, सभी जिलों के CMO को कड़े निर्देश

उन्होंने बताया कि टिहरी वाले मरीज को पौड़ी में गिना जा रहा है. जिसे मिलाकर अब पौड़ी जनपद में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. वहीं जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से नए केंद्रीय विद्यालय को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है और क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया गया है कि वह केंद्रीय विद्यालय के आसपास बेवजह न घूमे.

पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में कोरोना संक्रमित प्रवासी के मिलने के बाद केंद्रीय विद्यालय से सटे इलाके और एजेंसी चौक एरिया को जिला प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है, इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की आवाजाही अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दी गई है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र से आए 21 लोगों में से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को बेस अस्पताल श्रीनगर में और उसके साथ रूम शेयर करने वाले 8 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि साथ के 12 अन्य लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच भी की जा रही है.

बता दें, पौड़ी जनपद में अब कोरोना संक्रमण के 7 मामले हो गए हैं. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से धैर्य बनाय रखने और घरों में ही रहने की अपील की है. जिला प्रशासन ने साफ किया गया है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाजार का रुख ना करें. वहीं, अगर कोई भी बिना काम के बाजारों में घूमता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े- उत्तराखंड को कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता देख सांसद भट्ट ने जताई चिंता, अधिकारियों के साथ की बैठक

वहीं, सीएमओ पौड़ी मनोज बहुखंडी ने बताया कि 2 दिनों के अंदर पौड़ी में 3 नए पॉजिटिव केस आए हैं और जिन सेंटरों में इन्हें रखा गया था, वहां से अन्य लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं. 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति को बेस अस्पताल श्रीनगर में और उसके साथ रूम शेयर करने वाले 8 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि साथ के 12 अन्य लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है.

पढ़े- स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही एक्शन में अमित नेगी, सभी जिलों के CMO को कड़े निर्देश

उन्होंने बताया कि टिहरी वाले मरीज को पौड़ी में गिना जा रहा है. जिसे मिलाकर अब पौड़ी जनपद में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. वहीं जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से नए केंद्रीय विद्यालय को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है और क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया गया है कि वह केंद्रीय विद्यालय के आसपास बेवजह न घूमे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.