श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) ने प्लेसमेंट सत्र 2022-23 के लिए प्लेसमेंट ड्राइव शुरू कर दी है. संस्थान के निदेशक प्रो ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि प्लेसमेंट सत्र के पहले ही सप्ताह में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के दो छात्रों उज्ज्वल कुमार और अनुज सक्सेना का 18 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज के साथ चयन किया गया है.
इसके अलावा 5 छात्रों को अगस्त से दिसंबर तक वर्तमान सेमेस्टर के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों से इंटर्नशिप का प्रस्ताव दिया है, जिसमें बीटेक सीएसई विभाग के छात्र दीपांशु तनेजा को 1 लाख रुपए प्रति माह का प्रस्ताव मिला है. सीएसई विभाग के अन्य 3 छात्रों और ईसीई विभाग के 1 छात्र को 40 हजार रुपये प्रति माह का प्रस्ताव मिला है. यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस साल संस्थान का प्लेसमेंट पिछले साल की तुलना में बेहतर होगा.
एनआईटी में छात्रों के करियर निर्माण के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), अनुसंधान और परामर्श गतिविधियों को लागू करने जैसी आवश्यक गतिविधियों पर भी जोर दिया गया है. इसमें बाहरी फंडिंग एजेंसियों को परियोजनाएं लिखना, पेटेंट दाखिल करना और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करना शामिल है. इस तरह की महत्वपूर्ण गतिविधियां राष्ट्रीय संस्थान अनुसंधान ढांचे (एनआईआरएफ) में संस्थान की रैंकिंग में सुधार करने में मददगार साबित होंगी.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामला: आरोपी महेंद्र से नकलचियों के बैंक चेक बरामद, हो सकती हैं कई गिरफ्तारियां
संस्थान ने छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों के प्रयासों के कारण 2022 एनआईआरएफ रैंकिंग में 131वीं रैंक हासिल की है. संस्थान के निदेशक प्रो अवस्थी और रजिस्ट्रार डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी ने सभी चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए पूरी करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट टीम डॉ हरिहरन मुथुसामी, डॉ कृष्ण कुमार आदि को बधाई दी है.