पौड़ी: जनपद पौड़ी में ईटीवी भारत की खबर एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. बीते दिनों पाबौ ब्लॉक में बारात घर के निर्माण में 8 लाख की वित्तीय अनिमियता प्रकाश में आई थी, जिसे ईटीवी भारत ने को प्रमुखता से उठाया था. खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद आज ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) की ओर से 4 लाख 17 हजार की धनराशि विभाग में जमा कर दी गई है. डीपीआरओ पौड़ी एमएम खान ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.
वहीं, डीपीआरओ पौड़ी एमएम खान कहा कि बारात घर के निर्माण में 8 लाख की वित्तीय अनिमियता को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसके बाद आज ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने विभाग को भुगतान कर दिया गया है. हालांकि, अभी इस मामले में पूर्व और वर्तमान ग्राम प्रधान से वसूली की जानी बाकी है.
पढ़ें- पौड़ी: बारात घर के निर्माण में 8 लाख की वित्तीय अनियमितताएं, नोटिस जारी
बता दें, पाबौ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिमतोली में राज्यवित्त व चौहदवें वित्त की कुल 12 लाख की लागत से बारातघर बनाया जा रहा था. निर्माण कार्य में अभी तक 8 लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है, लेकिन निर्माण के दौरान ही बारातघर की छत झुक गई है. जिससे साफ होता है कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है. डीपीआरओ पौड़ी की ओर से पूरे मामले में पूर्व प्रधान, वर्तमान ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को एक माह के भीतर धनराशि जमा करने के निर्देश दिए थे.