श्रीनगर: इन दिनों श्रीनगर में अलकनंदा नदी में कई जगह खनन के पट्टे आवंटित किए गए हैं. श्रीयंत्र टापू में भी खनन पट्टे दिए गए हैं. लेकिन जब ईटीवी भारत ने यहां का जायजा लिया तो डरावनी तस्वीर सामने आई. पोकलैंड मशीन से नदी में मिलने वाले खनिज ट्रकों में भरे जा रहे थे. दिन ढलने से पहले शुरू हुआ ये अवैध खनन दिन ढलने के बाद तक जारी रहा. अंधेरे में बाकायदा लाइट जलाकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: रिस्पना नदी कितनी 'ऋषिपर्णा', देखिए पक्ष और विपक्ष की बहस
खनन कारोबारियों का ये कारनामा सरकार के साथ तो धोखा है ही एनजीटी के नियमों का भी खुलेआम उल्लंघन है. ईटीवी भारत ने जब श्रीनगर के एसडीएम को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि खनन कारोबारी को रास्ता बनाने की परमिशन तो दी गई है, अगर अवैध खनन हो रहा है तो इसकी जांच की जाएगी.