ETV Bharat / state

आईआईटी बीएचयू ने बनाया कोटद्वार के क्षतिग्रस्त मालन पुल का नया डिजाइन, 28 करोड़ का डीपीआर शासन को भेजा - मालन पुल पुनर्निर्माण

IIT BHU made new design of damaged Malan bridge of Kotdwar 13 जुलाई 2023 को मालन नदी में आई भीषण बाढ़ से पुल ध्वस्त हो गया था. तब से इस पुल से कनेक्ट 30 गांवों की 50 हजार से ज्यादा जनता आवागमन के लिए प्रभावित थी. अब आईआईटी बीएचयू ने मालन पुल का डिजाइन बना लिया है. साथ ही मालन पुल का 28 करोड़ का डीपीआर बनाकर शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है.

Malan bridge of Kotdwar
कोटद्वार मालन पुल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 11:36 AM IST

कोटद्वार: विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बहने वाली मालन नदी में बना पुल 13 जुलाई की भीषण आपदा की भेंट चढ़ गया था. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा निर्माण खंड ने मालन पुल का सर्वे कर पुनर्निर्माण के लिए उत्तराखंड शासन को डीपीआर तैयार कर भेज दिया है. उम्मीद है कि मालन का पुल जल्द बन जाएगा.

Malan bridge of Kotdwar
आईआईटी बीएचयू ने मालन पुल का नया डिजाइन बनाया है

मालन पुल की डीपीआर बनी: कोटद्वार में 13 जुलाई की भीषण दैवीय आपदा में मालन पुल का एक पिलर धंस गया था. इससे लगभग 30 गांवों की 50 हजार आबादी क्षेत्र का कोटद्वार शहर से सम्पर्क बाधित हो गया था. ये रुकावट अभी भी बनी हुई है. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा ने आईआईटी बीएचयू (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) से निरीक्षण कर मालन पुल का डिजाइन तैयार कर अंतिम रूप रेखा तैयार कर ली है.

Malan bridge of Kotdwar
मालन पुल के पुनर्निर्माण के लिए 28.01 करोड़ रुपए का डीपीआर बना

वेल फाउंडेशन की तकनीक से होगा मालन पुल का पुनर्निर्माण: मालन पुल का पुननिर्माण वेल फाउंडेशन की तकनीक मदद से तैयार किया जायेगा. पुल का ऊपरी हिस्सा पूर्व की तरह बना रहेगा. मालन पुल का डिजाइन एवं डीपीआर लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड सचिव को भेज दिया गया है. मालन पुल की वित्तीय स्वीकृति मिलते ही जल्द विभाग निर्माण टेंडर प्रकाशित कर देगा.

आईआईटी बीएचयू ने बनाया मालन पुल का डिजाइन: आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर केके पाठक, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएस बृजपाल, लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने मालन पुल के समीप भूमि और नदी के बहाव का गहराई से अध्ययन किया. लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि आईआईटी बनारस से पुल का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. पुल के 12 पिलर वेल फाउडेशन की तकनीक मदद से निर्मित किए जाएंगे. वेल फाउडेशन की तकनीक से पुल के पिलरों को नदी के तेज बहाव में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है.

मालन पुल का 28 करोड़ का डीपीआर: मालन पुल पुनर्निर्माण के लिए 28.01 करोड़ रुपए का डीपीआर बना कर लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड सचिव कार्यालय को भेज दिया गया है. पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. पुल बन जाने से कोटद्वार भाबर के 35 गांवों की 50-60 हजार की जनता को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीच से टूटा मालन नदी पर बना पुल, पिलर बहने से हुआ हादसा, VIDEO बना रहा युवक डूबा

कोटद्वार: विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बहने वाली मालन नदी में बना पुल 13 जुलाई की भीषण आपदा की भेंट चढ़ गया था. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा निर्माण खंड ने मालन पुल का सर्वे कर पुनर्निर्माण के लिए उत्तराखंड शासन को डीपीआर तैयार कर भेज दिया है. उम्मीद है कि मालन का पुल जल्द बन जाएगा.

Malan bridge of Kotdwar
आईआईटी बीएचयू ने मालन पुल का नया डिजाइन बनाया है

मालन पुल की डीपीआर बनी: कोटद्वार में 13 जुलाई की भीषण दैवीय आपदा में मालन पुल का एक पिलर धंस गया था. इससे लगभग 30 गांवों की 50 हजार आबादी क्षेत्र का कोटद्वार शहर से सम्पर्क बाधित हो गया था. ये रुकावट अभी भी बनी हुई है. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा ने आईआईटी बीएचयू (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) से निरीक्षण कर मालन पुल का डिजाइन तैयार कर अंतिम रूप रेखा तैयार कर ली है.

Malan bridge of Kotdwar
मालन पुल के पुनर्निर्माण के लिए 28.01 करोड़ रुपए का डीपीआर बना

वेल फाउंडेशन की तकनीक से होगा मालन पुल का पुनर्निर्माण: मालन पुल का पुननिर्माण वेल फाउंडेशन की तकनीक मदद से तैयार किया जायेगा. पुल का ऊपरी हिस्सा पूर्व की तरह बना रहेगा. मालन पुल का डिजाइन एवं डीपीआर लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड सचिव को भेज दिया गया है. मालन पुल की वित्तीय स्वीकृति मिलते ही जल्द विभाग निर्माण टेंडर प्रकाशित कर देगा.

आईआईटी बीएचयू ने बनाया मालन पुल का डिजाइन: आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर केके पाठक, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएस बृजपाल, लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने मालन पुल के समीप भूमि और नदी के बहाव का गहराई से अध्ययन किया. लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि आईआईटी बनारस से पुल का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. पुल के 12 पिलर वेल फाउडेशन की तकनीक मदद से निर्मित किए जाएंगे. वेल फाउडेशन की तकनीक से पुल के पिलरों को नदी के तेज बहाव में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है.

मालन पुल का 28 करोड़ का डीपीआर: मालन पुल पुनर्निर्माण के लिए 28.01 करोड़ रुपए का डीपीआर बना कर लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड सचिव कार्यालय को भेज दिया गया है. पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. पुल बन जाने से कोटद्वार भाबर के 35 गांवों की 50-60 हजार की जनता को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बीच से टूटा मालन नदी पर बना पुल, पिलर बहने से हुआ हादसा, VIDEO बना रहा युवक डूबा

Last Updated : Dec 11, 2023, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.