श्रीनगरः पौड़ी का श्रीनगर चारधाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है. लेकिन चारधाम यात्रा स्थगित होने से और प्रदेश में जारी लॉकडाउन के कारण होटल कारोबारियों की कमर टूट गई है. जिसके मद्देनजर सोमवार को होटल कारोबारियों ने एसडीएम को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. होटल कारोबारियों ने सरकार से राहत पैकेज देने की मांग की.
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में होटल कारोबारियों ने एसडीएम को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. कारोबारियों की मांग है कि उनकी बैंक में चल रही लोन की किश्तों को फिलहाल चार महीने के लिए स्थगित किया जाए. ब्याज की माफी हो, बिजली के बिलों में 3 महीने की छूट दी जाए. कोरोना के चलते हुए होटल कारोबारियों को 20 लाख और होटल स्टाफ को 10 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः फ्री राशन के नाम पर पत्थर परोस रही 'सरकार', लोगों में रोष
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि होटल संचालकों की कोरोनाकाल में कमर टूट चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह से होटल संचालकों को राहत देने की मांग की है.