श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कोरोना के चलते बीच में ही स्थगित करनी पड़ी थी. जिसके बाद से अभी तक विवि की ओर से परीक्षा कराने को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. जिसे लेकर छात्र काफी चितिंत हैं. वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर जल्द परीक्षा कराने की मांग की है.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University) के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते छात्रों की परीक्षाएं स्थगित हो गई थी, लेकिन अब स्थिति लगभग सामान्य हो रही है. ऐसे में विवि को छात्रों की परीक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन करानी चाहिए. जिससे छात्रों की भविष्य सुरक्षित हो सके.
ये भी पढ़ेंः प्रोफेसर नकली सिंह की सत्रांत लाभ की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि 6 सेमेस्टर के छात्रों के बैक पेपर भी अभी होने हैं. अगर बैक पेपर जल्द होती है तो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे. वहीं, इस मामले पर विवि के परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द परीक्षाओं को लेकर ठोस निर्णय लिया जाएगा.