श्रीनगरः अगर आप हायर एजुकेशन विभाग में नौकरी पाने का सपना संजोए हुए हैं तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में टीचिंग में 223 पदों पर नियुक्ति निकली है. ये सभी नियुक्तियां गढ़वाल विवि के तीनों परिसर श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी के लिए निकाली गई है. जबकि, विवि में 478 पद स्वीकृत हैं, जिनमें धीरे-धीरे नियुक्तियां निकाली जा रही है.
बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में करीब 570 नॉन टीचिंग के पद भी भरे जाने हैं. विवि इन पदों को भरने के लिए भी जल्द कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. इन पदों के भरने से जहां विवि में नई नियुक्तियां होंगी तो वहीं विवि में एकेडमिक जरुरतें भी पूरी होगी. नई फैकल्टी मिलने से शिक्षकों का टोटा भी दूर होगा.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, NASA के साथ एस्टेरॉयड की करेंगे खोज
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार सजंय ध्यानी ने बताया कि टीचिंग में खाली पड़े हुए 223 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसकी प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा जल्द ही विवि में नॉन टीचिंग के पदों को भी भरा जाएगा. 2022 में ही इन सभी पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.
कल से खुलेंगे तीनों कैंपसः हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में कोविड गाइडलाइन में बदलाव कर दिया है. विवि के कुलसचिव ने प्रशासनिक भवन को हफ्ते के 6 दिन पूरी तरह से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही विवि में 50 प्रतिशत कर्मियों के ऑफिस आने के आदेश में भी बदलाव किया गया है. वहीं, कल से ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरू होगी. कोरोना गाइडलाइन के साथ श्रीनगर, पौड़ी और टिहरी कैंपस खुलेंगे.