श्रीनगर: इन दिनों पहाड़ों में धड़ल्ले से विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. चाहे वो मामला ऑल वेदर रोड निर्माण का हो या फिर रेलवे के प्रोजेक्ट्स हों, सभी में पहाड़ियों के सीने को भेदने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताजा मामला श्रीनगर से सामने आया है. यहां रेलवे विकास निगम पर आरोप लगा है कि उनके द्वारा किये जा रहे विस्फोटकों के इस्तेमाल से पूरी एक पहाड़ी ही दरकने लगी है. इससे राजमार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. कई टन मलबा दरकने से वाहनों के पहिये रुक गये हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर इन दिनों चमधार के पास पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. जिसके कारण ये राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग से बाधित होने के रुद्रप्रयाग, चमोली, जोशीमठ जाने वाले लोगों, माल वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण पहाड़ी से गिरने वाले बोल्डरों से भी कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिसे देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज से शिकायत भी की है.
ये भी पढ़ें: सिरोबगड़-नरकोटा लैंडस्लाइड जोन बने सिरदर्द, वाहनों में सड़ रही फल-सब्जियां
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विकास निगम डूंगरी पंथ में ब्लास्टिंग कर रहा है. जिसके चलते आस-पास की पहाड़ियां दरक रही हैं. शिकायत के बाद जिला प्रशासन से लेकर लोक निर्माण विभाग एक्शन में आ गये हैं. वे इस मामले में चमधार में भू सर्वेक्षण करवाने की तैयारी में हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार में 3 दिन से बंद, सैकड़ों मालवाहक वाहन फरासू में फंसे
वहीं, दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग ने इस मामले में रेलवे को नोटिस भी भेजा है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने ग्रामीणों की बात पर सहमति जताई. उन्होंने बताया रेलवे ने भी ब्लॉस्टिंग की एनओसी उनके विभाग से मांगी थी. उन्होंने कहा अगर रेलवे के कारण एनएच प्रभावित हुआ है तो उन्हें इसका हर्जाना भरना पड़ेगा. जिसके लिए पत्राचार भी शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- आखिर 7 दिन बाद मान गए IAS दीपक रावत, ऊर्जा निगमों में MD के पद पर ली ज्वाइनिंग
वहीं, रेलवे विकास निगम इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा है. रेलवे विकास निगम के डीजीएम ने कहा ब्लास्टिंग के मानक बहुत उच्च स्तर के हैं. उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया कि उनकी ब्लास्टिंग से एनएच को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविन्द्र बिष्ठ ने कहा पूरे मामले की जांच एक्सपर्ट से करवाई जाएगी.