पौड़ी: जिले के कंडोलिया में बन रहे थीम पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 जनवरी को करेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहले खिर्सू में होमस्टे का निर्माण किया गया था. इसके बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी. इस पार्क के शुरू होने से पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान मिल सकेगी.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी के कंडोलिया में बन रहे थीम पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के अथक प्रयासों से बासा जैसे होमस्टे का निर्माण किया गया था, जिससे खिर्सू में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है. वहीं अब पौड़ी के कंडोलिया में भी एक थीम पार्क बन कर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 जनवरी को करेंगे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार, बढ़ी ठंड
उन्होंने बताया कि इस पार्क के खुलने के बाद सभी आयु वर्ग के लोगों के मनोरंजन के लिए ओपन थिएटर, म्यूजियम और जिम की सुविधाएं मिल सकेंगी. जो भी पर्यटक पौड़ी आएगा उसको धार्मिक दृष्टि से कंडोलिया और किंकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने के साथ-साथ मनोरंजन के लिए यहां पर एक थीम पार्क भी मिलेगा. इससे यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और पौड़ी पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगी.